डेरा श्रद्धालु प्रत्येक क्षेत्र में कर रहे नई मिशाल पेश

झिंझाना। (सच कहूँ न्यूज) डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा का अनुसरण करते हुए डेरा अनुयाई समाज के प्रत्येक क्षेत्र में नित नई मिसाल पेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में पूज्य गुरु जी द्वारा संचालित 147मानवता भलाई के कार्यों में से “जीवन बचाओ” मुहिम के अंतर्गत (आश्रय,भोजन, और चिकत्सा प्रदान कर आवारा पशुओं की मदद करना) रामशरण इन्सां निवासी शामली ने एक आवारा गौ वंश को पकड़कर उसका इलाज कराया।

यह भी पढ़ें:– हिमाचल प्रदेश में बजा राम-नाम का डंका

इलाज कराने के बाद उसके चारे वगेराह की व्यवस्था कर अपने पास रखा है। राम शरण ने सच कहूं से बातचीत में बताया यह गौवंश आवारा घूम रहा था। लोग इसको मार रहे थे और इधर से उधर भेजते रहते थे। जिस कारण यह गौवंश घायल भी हो गया था। पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से मैने इसको पकड़ा और इलाज कराकर इसी अपने पास ही रख लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।