गुरु पुर्णिमा को महाराष्ट्र के डेरा श्रद्धालुओं ने ये कार्य कर मनाया, जानकर आप खुश हो जाओगे

Nagpur
Nagpur गुरु पुर्णिमा को महाराष्ट्र के डेरा श्रद्धालुओं ने ये कार्य कर मनाया, जानकर आप खुश हो जाओगे

नागपुर (महाराष्ट्र)। आज के समय में इंसान खुद की जरूरतों के पीछे इतना व्यस्त है कि रास्ते में भटक रहे आवारा पशुओं की सम्भाल की सोच आना भी बेहद मुश्किल प्रतीत होता है। परंतु संत महात्माओं के इस देश में ऐसे भी मानवता प्रहरी हैं जो अपने कीमती समय में से वक्त निकालकर इन भटकते आवारा लाचार पशुओं की यथासंभव संभाल करते नजर आते हैं।

Vehicle Scrappage Policy Benefits: अच्छी खबर, इतने साल पुरानी गाड़ियां नहीं होगी कबाड़, सरकार ने बनाया नया नियम

 

इसी क्रम में महाराष्ट्र के नागपुर ब्लॉक की रहने वाली 85 मैंबर जिम्मेवार बहन सोनू इन्सां व उनके पति हरीश जगने इन्सां ने घायल फिर रहे आवारा बैल की 15 दिन चारे संग सार सम्भाल कर उसे चिकित्सक सहायता प्रदान की। बेजुबान जीव की इस सेवा का सम्पूर्ण श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं को देते हुए उक्त डेरा सच्चा सौदा अनुयायी दंपत्ति ने पूज्य गुरुजी का सहृदय धन्यवाद किया। उपचार से राहत पाते हुए बैल निर्मल हृदय सहित उक्त सेवादार दम्पत्ति के घर अब रोजाना समयानुसार आकर प्रेम भरी आवाज लगाता है व भोजन पानी पाकर ऐसा नजर आता है मानो दिल से धन्यवाद कर रहा हो।