महाराष्ट्र के गड़चिरोली ब्लॉक की साध-संगत ने पावन अवतार माह की ऐसे मनाई खुशी

Tree Plantation in Maharashtra

मुम्बई (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह व एमएसजी भंडारे की खुशी में पर्यावरण की शुद्धता के लिए महाराष्ट्र के गड़चिरोली (Gadchiroli) ब्लॉक की साध-संगत ने 120 से अधिक पौधे लगाये व पौधे सुरक्षित रहें उसके लिए ट्री गार्ड भी लगाकर धरती को हरियाली की सौगात दी। साध-संगत ने यह पौधे डेरो सार्वजनिक जगहों व अपने घरों में लगा दिए।

ये सेवा में देवराव सेडमाके इन्सां, गोपी इन्सां, श्रावण इन्सां, सन्तोष इन्सां, प्रदीप इन्सां, रोहिदास कोवे, सुरपम जी,परशांत कोटगले इन्सां व बहनों में निर्मला इन्सां, सुमन इन्सां, प्रमिका इन्सां, जयश्री कोवे, नलिनी सुरपम, सुनंदा कारवले और भाकरे ताई ने बड़चड़कर सेवा की। Tree Plantation in Maharashtra

यह भी पढ़ें:– Skin Care Tips: आंखों के डार्क सर्कल करे झट से दूर, कच्चा आलू है फायदों से भरपूर!