मानवता भलाई कार्यों में अग्रणी रहा ब्लॉक मौड़ मंडी

Sirsa News
‘‘कानों से सुने वचन, आज अपनी आंखों से पूरे होते देख रहे’’

सराहनीय। वर्ष-2022: ब्लॉक मौड़ मंडी की साध-संगत ने आपसी सहयोग से किए मानवता भलाई के कार्य

बठिंडा/मौड़ मंडी। (सच कहूँ/सुखजीत मान/राकेश गर्ग) पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए जिला बठिंडा में स्थित ब्लॉक मौड़ मंडी की साध-संगत लगातार मानवता भलाई के कार्यों में निरंतर आगे बढ़ रही है। ब्लॉक की साध-संगत ने आपसी सहयोग से वर्ष-2022 दौरान मानवता भलाई के कार्यों में पूरे उत्साह से हिस्सा लिया। साध-संगत डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 147 कार्यों के तहत भलाई कार्य कर रही है।

25 जरूरतमंदों को वितरित किए कपडे

डेरा सच्चा सौदा द्वारा जरूरतमंद परिवारों को कपड़े बांटने के लिए ‘क्लाथ बैंक’ बनाया गया है। इसके तहत ब्लॉक की साध संगत द्वारा 25 जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को कपड़े बांटे गए।

साध-संगत ने 3 जरूरतमंदों को बनाकर दिए मकान

डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाई जा रही ‘आशियाना मुहिम’ के तहत ब्लॉक मौड़ के जिम्मेवार सेवादारों द्वारा 3 जरूरतमंद परिवारों को मकान बनाकर दिए गए हैं। इसके अलावा एक जरूरतमंद परिवार के मकान की मुरम्मत भी की गई है।

147 जरूरतमंदों को बांटा गया राशन

कोई भी इन्सान रोटी के बिना भूखा न रहे। इसलिए साध-संगत द्वारा खुद एक दिन का व्रत रखकर उस दिन का बच्चा राशन फूड बैंक में जमा करवाया जाता है। फूड बैंक से ऐसे जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा जाता है, जो राशन खरीदने से असमर्थ होता है, ऐसे ही 147 परिवारों को साध-संगत द्वारा राशन बांटा गया।

ब्लॉक मौड़ मंडी से हुए 3 शरीरदान

शरीरदान महांदान मुहिम के तहत ब्लॉक मौड़ के 3 डेरा श्रद्धालुओं द्वारा साल 2022 दौरान मरणोपरांत शरीरदान किए गए। इनमें से गुरदेव कौर पत्नी छोटा सिंह निवासी घुंमन कलां, तेज कौर पत्नी जंगीर सिंह निवासी मौड़ कलां 15 जून 2022 को और अंत राम पुत्र छंमन लाल निवासी मौड़ मंडी की मृत देह 15 सितम्बर 2022 को मेडिकल रिसर्च के लिए दान की गई।

सेवादारों ने किया 55 यूनिट रक्तदान

रक्तदान के क्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को ट्रयू ब्लड पंप के नाम से भी जाना जाता है। ब्लॉक मौड़ के सेवादारों द्वारा विभिन्न जगहों पर मरीजों को जरूरत पड़ने पर या किसी खुशी-गम के मौके पर 55 यूनिट रक्तदान किया गया। ब्लॉक में कई सेवादार ऐसे भी हैं जो अब तक करीब 50 बार रक्तदान कर चुके हैैं।

इलाज दौरान दी वित्तीय सहायता :

साध-संगत द्वारा जहां इलाज दौरान मरीजों की रक्तदान आदि कर मदद की जा रही है, वहीं कुछ जरूरतमंद परिवारों के किसी सदस्य के इलाज दौरान वित्तीय सहायता भी साध-संगत द्वारा की जा रही है, जिसके तहत ब्लॉक मौड़ द्वारा 3 परिवारों की वित्तीय सहायता की गई।

पर्यावरण सुधार के लिए लगाए 1200 पौधे

साध-संगत द्वारा हर साल पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतार माह अगस्त माह में पौधे लगाए जाते है। इस वर्ष ब्लॉक मौड़ की साध-संगत द्वारा 1200 पौधे लगाए गए। साध-संगत द्वारा इन पौधों की बकायदा संभाल भी की जा रही है।

सेवादरों ने की दो परिवारों की मदद

पुर्नवास मुहिम के तहत ब्लॉक मौड़ के जिम्मेवार सेवादारोंं ने दो ऐसे परिवारों जिनकी बेटियां अपने ससुर परिवार से किसी बात पर हुए झगड़े आदि के कारण अपने माता-पिता के पास मायका घर में रह रही थीं। ऐसे परिवारों से बात कर 2 परिवारों की मदद करते पुर्नवास किया गया।

मौड़ खुर्द की चरनजीत कौर इन्सां ने किया गुर्दादान

डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जीते जी रक्तदान या मरणोंपरांत शरीरदान ही नहीं बल्कि जरूरत पड़ने पर किसी मरीज की मदद करते गुर्दा दान करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही अति उत्तम दान किया है मौड़ खुर्द की चरनजीत कौर इन्सां पत्नी धन्ना सिंह ने। गांव बुर्ज थरोड़ के जगदीश सिंह पुत्र अजैब सिंह को इलाज दौरान गुर्दा बदलने की जरूरत पड़ी तो चरनजीत कौर इन्सां ने अपना गुर्दा दान कर दिया।

जरूरतमंदों की मदद सराहनीय : विधायक

हल्का मौड़ के विधायक सुखवीर सिंह माईसरखाना ने साध-संगत द्वारा जरूरतमंदों की मदद करने की प्रशंसा करते कहा कि यह बहुत ही प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि हम सभी को जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here