मेरठ के डेरा श्रद्धालुओं ने फहराया तिरंगा, किया सैल्यूट

फाजलपुर (रकम सिंह इन्सां)। फाजलपुर मेरठ कैंट की ब्लॉक स्तरीय नाम चर्चा रोहटा रोड स्थित लखवाया नाम चर्चा घर पर आयोजित हुई जिस का संचालन ब्लाक भंगी दास रकम सिंह इन्सां द्वारा किया गया, नाम चर्चा में पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा श्रद्धालुओं में देशभक्ति का जज्बा भरने के लिए चलाए गए मानवता अभियान के नए कार्य ‘हर घर में तिरंगा’ के तहत श्रद्धालुओं को सैकड़ों तिरंगे वितरित किए गए। श्रद्धालुओं द्वारा देशभक्ति के सॉन्ग पर तिरंगा झंडा लहरा कर देशभक्ति का इजहार किया एवं हर घर पर तिरंगा लहराने का प्रण किया। नाम चर्चा घर पर भी जिम्मेदार भाइयों ने तिरंगा झंडे को स्थापित कर सलूट किया। जिला मेरठ के श्रद्धालुओं द्वारा पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पूजनीय गुरु जी के अवतार दिवस 15 अगस्त के दिन हजारों पौधे रोपित करने की तैयारी की गई।

श्रद्धालुओं द्वारा पूजनीय गुरु जी के पावन अवतार दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष में हैपी बर्थडे बधाई संदेश के सैकड़ों ग्रीटिंग कार्ड भी सुनारिया धाम भेजने के लिए तैयार किए। कविराज भाई मास्टर देशराज जी इन्सां, राजेंद्र इन्सां ,संदीप इन्सां ,सोनू इन्सां ,राकेश इन्सां, विमल इन्सां, सुमित इन्सां आदि द्वारा गुरु भक्ति के शब्द मधुर संगीत की धुनों पर श्रद्धालुओं को सुना कर भक्ति रस में भावविभोर किया। नाम चर्चा के पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। व्यवस्था बनाने में धर्मपाल सिंह इन्सां, टिंकू इन्सां, विपिन इन्सां, अनुज इन्सां, रिंकू इन्सां, शेखर इन्सां राकेश इन्सां रविंदर इन्सां आदि ने सहयोग दिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।