नागपुर के सेवादारों ने 160 अनाथ बुजुर्गों को फल वितरित किए

Nagpur News

नागपुर (सच कहूँ न्यूज)। मानवता भलाई कार्यों और रूहानियत की यूनिवर्सिटी के रूप में विश्व प्रसिद्ध सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए दिन-प्रतिदिन 159 मानवतावादी कल्याण कार्य करते नजर आते हैं।

इसी क्रम में महाराष्ट्र के नागपुर शहर के सेवादारों ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के खास मौके पर नागपुर के सदर में स्थित मिशनरीज आॅफ चैरिटी, मदर टेरेसाज होम, शांति भवन में रहने वाले 160 अनाथ बुजुर्गों को फल वितरित कर इंसानियत का फर्ज अदा किया। बता दें कि इनमें से अधिकतर बुजुर्ग मानसिक व शारीरिक तौर पर कमजोर हैं जो ऐसा प्रेम भाव देखकर बेहद खुश नजर आए। इस निस्वार्थ प्रेम को पाकर मौजूद अनाथ बुजुर्गों ने इन सेवादारों का तहदिल धन्यवाद किया। पूज्य गुरुजी की रहनुमाई में इस सेवा के दौरान नागपुर के प्रेमी सेवक संजय कलमकर इन्सां, रमेश इन्सां, आकाश इन्सां, गुरदीप इन्सां, शिवानी इन्सां व बेटी एरहीर इन्सां मौजूद रहे।Nagpur News

Nagpur News Nagpur News Nagpur News

यह भी पढ़ें:– Pregnancy Tips: प्रेगनेंसी में कोलेस्ट्रॉल को ऐसे कम करें?