नेपाल की साध-संगत ने लिया प्रण, अब कोई बेजुबान पक्षी भूख और पानी के कारण नहीं मरेगा

साध-संगत ने लगाए पानी के सकोरे

लक्ष्मीनगर (नेपाल)। हम तो मनुष्य हैं पानी का इंतजाम कैसे भी कर लेंगे। लेकिन बेजुबान पक्षी प्यास बुझाने के लिए किससे कहेंगे। वे तो हम पर ही आश्रित हैं। पक्षियों की चहचहाहट बरकरार रहे। छतों पर,आंगन और बगीचे में सकोरे रखिए गर्मी के मौसम में उन्हें दाना पानी दीजिए यह बात आज नेपाल के जिम्मेवार ने कही। उन्होंने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावर रहनुमाई में चलाए गए 139 मानवता भलाई के कार्यो को ब्लॉक लक्ष्मीनगर की साध संगत गति देती आ रही है इसी कड़ी में आज लक्ष्मीनगर (नेपाल) की साध संगत द्वारा शहर के पार्को व अन्य कई स्थानों पर सकोरे रखे गए।

गौरतलब हैं कि इस समय भीष्ण गर्मी का दौर चल रहा है। इसी को देखते हुए देश व विदेश की साध-संगत बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए पानी के सकोरे व उनके खाने पीने का इंतजाम कर रही है।


Miracle in Cleanliness Campaign

अपने घर व आस पास परिंदों के लिए पीने का पानी जरूर रखें व हर सुबह एक मुट्ठी दाना इनके लिए बिखेर दें।
-पूज्य गुरु संत डॉ.गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।