न्यूजीलैंड और पंजाब की साध-संगत ने कर दिया कमाल

msg

न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग से 100 परिवारों को राशन व 15 गर्भवती महिलाओं को दिया पौष्टिक आहार

ब्लॉक महल कलां की साध-संगत हर माह सैंकड़ों जरूरतमंदों की कर रही ‘मदद’

महल कलां/बरनाला (सच कहूँ/जसवंत सिंह लाली)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई के 147 कार्यों के तहत ब्लॉक महल कलां की साध-संगत द्वारा न्यूजीलैंड की साध-संगत के सहयोग से मानवता भलाई के क्षेत्र में बड़ा योगदान दिया जा रहा है। इसी के तहत ब्लॉक की साध-संगत द्वारा तीन महीनों में 100 से अधिक जरूरतमंदों को राशन बांटा जा चुका है। पूज्य गुरू जी की पावन शिक्षाओं के तहत लगातार चल रही राशन बांटने की मुहिम जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रही है। ब्लॉक भंगीदास हजूरा सिंह और सुजान बहन गुरजिन्दर कौर इन्सां ने बताया कि साध-संगत द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा दिखाए गए मार्ग दर्शन पर चलते हर माह राशन जरूरतमंद परिवारों को बांटा जाता है।

उन्होंने बताया कि इस राशन पर आने वाले खर्च को साध-संगत हर सप्ताह वरत रखकर अपने-अपने घरों में एकत्रित करने उपरांत राशन को ब्लॉक में जमा करवाती है, जिससे ब्लॉक के तकरीबन 30 से 35 जरूरतमंदों को हर माह खाना और अन्य जरूरी वस्तुएं मुहैया करवाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि साध-संगत द्वारा सितम्बर, अक्तूबर और नवम्बर माह दौरान 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारां को राशन बांटा जा चुका है। इतना ही नहीं साध-संगत अपने-अपने क्षेत्र में पैदा होने वाले बच्चे और उसदी मां की सेहत को ध्यान में रखते उनको पौष्टिक आहार बांटा जाता है ताकि दुनिया में आने वाला बच्चा और उसे जन्म देने वाली मां तन्दरुस्त रहे। इस मुहिम के तहत तीन महीनों दौरान 15 गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक खुराक मुहैया करवाई जा चुकी है।

पूज्य गुरू जी का भी देन नहीं दे सकते

जरूरतमंद बलवीर सिंह निवासी मूंम ने बताया कि वह दोनों जने दिव्यांग होने कारण काम धंधा करने में असमर्थ हैं लेकिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत उनको हर माह राशन दे रही है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी और साध-संगत का वह देन नहीं दे सकते, जो हर माह अपने परिवारों की तरह ही उनका ख्याल भी रखते हैं। रूपो कौर ने कहा कि हर माह राशन मिलने से उनको किसी की चिंता नहीं सताती। इसलिए वह पूज्य गुरू जी और साध-संगत के हमेशा ऋणी रहेंगे।

समाज सेवी सरबजीत सिंह संभू महल कलां ने साध-संगत के इन प्रयासों की प्रशंसा करते कहा कि डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे सभी मानवता भलाई के कार्य प्रशंसा के काबिल हैं, क्योंकि डेरा श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों के कारण अनेकों जरूरतमंदों को बड़ी सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि कमाने में असमर्थ परिवारों को हर माह राशन मुहैया करवाना बहुत बड़ा पुण्य है। है। उन्होंने अन्य लोगों को भी डेरा श्रद्धालुओं से प्रेरणा लेकर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए कहा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।