ओड़िशा के डेरा प्रेमियों ने लगाए पौधे

पूरी (ओड़िशा)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने देश-विदेश में 37 लाख 30 हजार 462 पौधे रोपित करके धरती माँ को हरियाली की सौगात दी। इसी कड़ी में शाह सतनाम जी धाम में पूज्य गुरू जी की बेटी हनीप्रीत इन्सां व डेरा प्रबंधन सदस्यों ने पौधारोपण किया। पावन अवतार दिवस के उपलक्ष्य में सुबह आठ बजे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, ओड़िशा, महाराष्ट्र, गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों व विदेशों में पौधारोपण महाअभियान शुरू हुआ। इस अभियान में साध-संगत ने पूरे उत्साह के साथ पौधारोपण करके आहूति डाली। इस महा अभियान के दौरान हर तरफ पौधे लिए डेरा श्रद्धालु ही डेरा श्रद्धालु नजर आ रहे थे।

साध-संगत ने अपने घरों, खेतों, स्कूलों, कॉलेजों, पार्कों सहित सार्वजनिक स्थलों पर भारी तादाद में पौधारोपण किया। पौधारोपण के साथ-साथ साध-संगत ने पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए इन पौधों की पेड़ बनने तक संभाल करने का संकल्प भी दोहराया। वहीं आज ओड़िशा के डेरा श्रद्धालुओं ने शाह सतनाम जी सर्वधर्म संगत आश्रम, पूरी में पौधारोपण कर पूज्य गुरु जी का अवतार दिवस मनाया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।