समाना/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। Sangrur News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते ब्लॉक संगरूर की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी के सेवादारों ने एक मंदबुद्धि व्यक्ति की संभाल करने के उपरांत उसे पिंगला आश्रम, समाना में भर्ती करवाकर इन्सानियत का फर्ज निभाया है। हासिल हुई जानकारी के अनुसार एक मंदबुद्धि व्यक्ति जोकि रेलवे स्टेशन रोड पर लावारिस हालत में घूम रहा था, जिस संबंधी डेरा श्रद्धालु मक्खन सिंह इन्सां को जानकारी मिली। Sangrur News
वह दीक्षांत इन्सां व सतपाल इन्सां की मदद से उक्त व्यक्ति को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, संगरूर में लेकर आए और वहां उसकी संभाल की। इस उपरांत मंदबुद्धि से उसका नाम व पता पूछने की कोशिश तो उसने अपना नाम उसने कासिल खां बताया, लेकिन इसके अलावा कुछ और बताने में असर्थ रहा। इस संबंधी थाना सिटी संगरूर में रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है। इस उपरांत मंदबुद्धि व्यक्ति को पिंगला आश्रम समाना में दाखिल करवाया। इस सेवा कार्य में प्रेमी जुगराज सिंह इन्सां, प्रेमी ध्रुव इन्सां, हरविन्दर बब्बी इन्सां का खास योगदान रहा। Sangrur News
यह भी पढ़ें:– ग्रामीणों की गाड़ी पर अज्ञात बदमाशों का हमला, शीशा तोड़ा