Welfare Works: बेसहारा पशुओं का ‘सहारा’ बने डेरा श्रद्धालु

Sunam News
Sunam News: घायल पशु का इलाज करवाते हुए सेवादार।

100 से ऊपर पहुंचा आंकड़ा, 10 किलोमीटर के दायरे में कर रहे हैं घायल पशुओं का इलाज

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: सुनाम ब्लॉक के गांव शेरों के डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पिछले कई माह से बेसहारा बीमार व घायल पशुओं का इलाज कर रहे हैं, जिसका आंकड़ा अब तक 100 तक पहुंच चुका है। इनमें ज्यादातर वे बीमार पशु हैं, जिनके घावों में कीड़े पड़ चुके थे, जिनका इलाज पशु चिकित्सक से करवाया गया है। इसके अलावा नहरों और तालाबों में गिरे पशुओं को बाहर निकाला गया है और कई ऐसे पशु जो सड़क पर किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गए थे, उनका इलाज करवाकर उन्हें सुनाम के पिंगलवाड़ा गौशाला में छोड़ दिया गया है। यहां तक कि उन्होंने अपने गांव के अलावा सुनाम शहर व आसपास 10 से 15 किलोमीटर के क्षेत्र में भी यह घोषणा की है कि अगर किसी को कोई घायल या बीमार पशु दिखाई देता है तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं, और ये सेवादार तुरंत वहां पहुंचकर उस पशु का इलाज करवाते हैं। Sunam News

वहीं गांव शेरों के प्रेमी सेवक बीरू सिंह इन्सां व 15 मैंबर छहिबर सिंह इन्सां ने बताया कि सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र प्रेरणाओं से वे यह कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा लगभग 100 पशु, जैसे कि नहरों और तालाबों में गिरे हुए, सही सलामत बाहर निकाले गए हैं और बहुत से सड़क दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का इलाज करवाकर सुनाम की पिंगलवाड़ा गौशाला में छोड़ा गया है। इसके अलावा, जिन बीमार पशुओं के घावों में कीड़े पड़ चुके थे, उनका इलाज कर उनकी देखभाल की गई और उन्हें पूरी तरह स्वस्थ करके छोड़ा गया है। उन्होंने बताया कि वे पिछले कई माह से यह कार्य कर रहे हैं और आगे भी जारी रखेंगे। पशु चिकित्सक हैप्पी सिंह व डॉक्टर साता सिंह से उन्हें विशेष सहयोग मिल रहा है।

इसी कड़ी के तहत बीते दिन भी इन सेवादारों ने गांव शेरों में 2 घायल पशुओं का इलाज डॉक्टर से करवाया। इस कार्य के लिए पूरी पंचायत के प्रतिनिधियों ने सेवादारों को सम्मानित किया। इस मौके पर सतगुरु सिंह इन्सां (15 मैंबर), राजन सिंह इन्सां (15 मैंबर), दारा सिंह इन्सां, हरमेश सिंह इन्सां, पूर्व फौजी जयपाल इन्सां, गुरतेज सिंह इन्सां, धनत्तर सिंह इन्सां व राज सिंह इन्सां सहित अन्य सेवादार मौजूद थे।

गणमान्यजनों ने की सेवादारों की खूब सराहना | Sunam News

सेवादारों के इस कार्य को देखते हुए गांव के मौजूदा सरपंच सतगुरु सिंह ढिल्लों, पूर्व सरपंच केवल सिंह सिद्धू सहित गांव के गणमान्यजनों ने इन सेवादारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बहुत ही नेक व अच्छा प्रयास है जो मानवता के हित में है। उन्होंने कहा कि अगर आपको पंचायत के सहयोग की जरूरत पड़ती है तो पंचायत हमेशा आपके साथ खड़ी है।

यह काम करना हर किसी के बस की बात नहीं: पंच राम सिंह

इस संबंध में पंचायत सदस्य राम सिंह ने कहा कि जो डेरा श्रद्धालु कार्य कर रहे हैं, यह कोई आसान काम नहीं है। यह कार्य हर किसी के बस का नहीं है। डेरा प्रेमियों में एक जज्बा है जो उनको पूज्य गुरु जी ने दिया है, जिसके तहत वे यह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब इन्हें कहीं भी किसी पशु के तालाब में गिरने या सड़क पर घायल पड़े होने की खबर मिलती है, तो ये तुरंत तैयार हो जाते हैं। घायल पशुओं का इलाज करने का जो बीड़ा उन्होंने उठाया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है।

यह भी पढ़ें:– Snake Bites: सोते समय महिला के हाथ में सांप ने काटा, भर्ती