उकलाना की साध-संगत ने वह कार्य किया जिसकी हर जगह हो रही प्रशंसा

  • डेरा सच्चा सौदा के स्वच्छता अभियान के तहत पूरे स्कूल को मात्र 2 घंटे में किया चकाचक

  • खुदाई के बाद सफाई दूसरे स्थान पर आती है – अशोक कुमार

उकलाना (कुलदीप स्वतंत्र)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों अनुसार डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत मानवता भलाई के कार्य पूरे देश-प्रदेश में बढ़-चढ़कर कर रही है। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा कुल मिलाकर 142 मानवता भलाई के कार्य बढ़-चढ़कर किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत पूज्य गुरु जी के वचनों पर फूल चढ़ाते हुए उकलाना ब्लॉक के गांव नंगथला की साध-संगत ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नंगथला में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के तहत पूरे स्कूल के प्रांगण से साध-संगत ने कस्सी व तसले की सहायता घास को उखाड़कर पूरे स्कूल प्रांगण की सफाई की गई। गांव नंगथला के भंगीदास पवन इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि साध-संगत ने सुबह 9:40 पर सफाई अभियान शुरू किया था और 11:40 पर पूरी साध संगत ने मिलकर तह दिल से पूरे स्कूल के प्रांगण की सफाई कर पूरे स्कूल को चकाचक कर दिया।

इस सफाई अभियान में बहन सेवादारों की तरफ से महिमा इन्सां, पुष्पा इन्सां, राजरानी इन्सां, भतेरी इन्सां, संतोष इन्सां, राजेंद्र इन्सां व भाई सेवादारों की तरफ से पवन भंगीदास, संजय इन्सां 25 मेंबर, सुरेंद्र मिस्त्री, प्रवीण इन्सां, गुलशन इन्सां, प्रदीप इन्सां, सुरेश इन्सां ड्राइवर, अजय इन्सां, हरपत इन्सां इस सफाई अभियान का हिस्सा रहे। वहीं आस-पास के इलाकों में डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के कार्य की चर्चा हो रही है और लोगों ने साध-संगत की प्रशंसा की।

आपका जो सेवा भाव है वो हमारे से भी बढ़कर है: अशोक कुमार

विद्यालय के हेडमास्टर अशोक कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों द्वारा किए गए इस मानवता भलाई के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि- डेरा सच्चा सौदा द्वारा किया गया सफाई अभियान का कार्य वास्तव में काबिले तारीफ है। आपने मुझे यह जो सेवा बख्शी है उसका मैं पूरे स्टाफ सदस्यों की तरफ से और खासकर लड़कियों की तरफ से आप सभी का धन्यवाद करता हूं और आभारी हूं। आपका जो सेवा भाव है वह हमारे से भी बढ़कर है क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा होती है। आपका सफाई की तरफ विशेष ध्यान है और आपने जो पिछले सप्ताह वृक्षारोपण अभियान चलाया था वह भी काबिले तारीफ था। कहा जाता है सफाई खुदाई के बाद दूसरे स्थान पर आती है। जहां स्वच्छ वातावरण होगा वहां मन लगेगा। साथ की साथ यदि हरित वातावरण है जैसे आप पेड़ पौधे लगा रहे हैं। यह सराहनीय कार्य है। मैं परम पिता परमात्मा से दुआ करता हूं कि यह आपका सेवाभावी यूं ही बना रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।