वैंकूवर (सच कहूँ न्यूज)। Vancouver News: सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की देश-विदेश की साध-संगत मानवता भलाई के 168 कार्यों में हमेशा आगे रहती है। इसी क्रम में वैंकूवर (कनाडा) के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के वॉलिंटियर्स ने जरूरतमंद मरीजों के उपचार में मदद हेतु कैनेडियन बल्ड सर्विसेज सेंटर में 29 यूनिट रक्त दान किया।
स्थानीय जिम्मेवारों ने बताया कि ब्लड बैंक के अधिकारियों की ओर से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद किया गया। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों को जब भी किसी मरीज के लिए रक्त की जरूरत के बारे में पता चलता है तो वे नि:स्वार्थ भाव से खुद की जेब से खर्च कर अस्पताल पहुँचते हैं और रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश करते हैं। इसी के चलते पूज्य गुरु जी ने इन सेवादारों को चलते-फिरते ट्रयू ब्लड पंप की उपाधि से नवाज़ा है। Vancouver News
यह भी पढ़ें:– UP Ring Road: यूपी के इस शहर में बनेगा रिंग रोड, इन जगहों से गुजरेगा रिंग रोड