डेरा श्रद्धालुओं ने बठिंडा रोड पर गिरे पेड़ों की टहनियों को हटाया

Sunam Udham Singh Wala News
Sunam Udham Singh Wala News: सड़क पर गिरी टहनियों को हटाते डेरा श्रद्धालु।

दोपहिया वाहन चालकों को हो रही थी भारी परेशानी

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: बठिंडा-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर कुछ पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हो गया। सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार तुरंत मौके पर पहुंचे और सड़क पर गिरी टहनियों को हटाकर किनारे किया। गिरी हुई टहनियों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

गांव शेरों के प्रेमी सेवक बीरू इन्सां और मेवा सिंह इन्सां ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बठिंडा रोड पर गिरी टहनियों के कारण दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और किसी भी समय दुर्घटना से जानी-माली नुकसान हो सकता है। ऐसे में उन्होंने तुरंत कई सेवादारों को बुलाकर सड़क को साफ कराया।

इस मौके पर बीरू इन्सां, मेवा सिंह इन्सां, सतगुर सिंह इन्सां, हरमेश सिंह इन्सां, चमकौर सिंह इन्सां, मित्तू सिंह इन्सां, कमलदीप इन्सां, कुलवीर सिंह इन्सां, दर्शन इन्सां हलवाई, राजन इन्सां, गग्गा इन्सां, आकाशदीप इन्सां, जोत इन्सां आदि सेवादार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– Punjab Floods News: रामदास-अजनाला क्षेत्र में 40 गाँव डूबे, जल-थल वाहन तैनात