मानवता: बेजुबानों की पुकार पर फरिश्ता बनकर पहुँचे सेवादार

Sunam Udham Singh Wala
Sunam Udham Singh Wala: रजबाहे से पशुओं को बाहर निकालते हुए सेवादार। छाया: कर्म थिंद

रजबाहे में गिरे तीन पशुओं को डेरा श्रद्धालुओं ने सुरक्षित बाहर निकाला

  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादार
  • पूज्य गुरु जी की प्रेरणा से अब तक करीब 20 पशुओं को बचा चुके हैं सेवादार

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Welfare Work: सुनाम के समीपवर्ती गांव शेरों में सोमवार को एक मार्मिक दृश्य सामने आया, जब तीन बेजुबान पशु रजबाहे में गिर गए। जैसे ही यह सूचना शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सेवादारों को मिली, वे बिना देर किए मौके पर पहुंचे और तीनों पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं पर चलते हुए प्रतिदिन मानवता भलाई के कार्यों में सक्रिय रहते हैं। पशु-पक्षियों की देखभाल और संकट में उनकी सहायता करना इनकी सेवा भावना का अभिन्न हिस्सा है। इस घटना में भी सेवादारों ने तत्परता और संवेदनशीलता का परिचय दिया।

गांव शेरों के प्रेमी सेवक बीरू सिंह इन्सां ने बताया कि जैसे ही उन्हें रजबाहे में पशुओं के गिरने की सूचना मिली, वे अन्य सेवादारों के साथ तुरंत वहां पहुँचे। सेवादारों ने तुरंत पशुओं को रस्से डालकर व कुछ सेवादारों ने रजबाहे में उतरकर पशुओं को बांधा और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने बताया कि सेवादार अब तक करीब 20 पशुओं को नहरों और रजबाहों से बचा चुके हैं। इस मौके पर प्रेमी सेवक बीरू सिंह इन्सां के साथ सतगुर सिंह इन्सां, राजन सिंह इन्सां, मिठ्ठू सिंह इन्सां, फौजी जयपाल इन्सां, चमकौर इन्सां, गुरतेज इन्सां, डॉ. हैपी सिंह, आकाश इन्सां सहित कई सेवादार मौजूद थे। Sunam Udham Singh Wala

यह भी पढ़ें:– सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड ने की छापेमारी, सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठे सवाल