सेवादारों ने पानी में घिरे 6 लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर

Punjab Flood News
पानी में घिरे सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकालते डेरा श्रद्धाुल।

बादशाहपुर (सच कहूँ/मनोज गोयल)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए सेवादारों व 1 पंचायत मैंबर (Panchayat) ने पानी में फंसे 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस संबंधी जानकारी देते 15 मैंबर प्रेम सिंह इन्सां निवासी गांव सधारनपुर ने बताया कि गांव से लगभग दो ढाई किलोमीटर की दूरी पर खेतों में रह रहे एक घर में 6 मैंबर पानी में बुरी तरह फंसे हुए थे। Punjab Flood News

इन सदस्यों में चार छोटे बच्चे थे और दो बडेÞ सदस्य थे। उन्होंने बताया कि प्रशासन को बार बार फोन करने के बावजूद भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। जिस दौरान सेवादारों ने पानी में पैदल चलकर रस्सों की मदद से फंसे हुए सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। Punjab Flood News

यह भी पढ़ें:– बाइक चोर दबोचा, रिमांड पर भेजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here