गंदे तालाब से मृत जानवर को डेरा श्रद्धालुओं ने निकाला बाहर

Sunam News
Sunam News: तालाब से मरे हुए जानवर को निकालते सेवादार।

कोई सामने नहीं आया, डेरा श्रद्धालुओं ने उठाया बीड़ा

  • पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणाओं से ही संभव हो पाया यह कार्य: सेवादार

सुनाम, उधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam News: गांव शेरों (ब्लॉक सुनाम) के गंदे तालाब में मरे पड़े एक जानवर (भैंसे) को बाहर निकालने को लेकर ग्रामीण हिचक रहे थे। कोई भी व्यक्ति तालाब में उतरने को तैयार नहीं था। लेकिन जब सबने मुंह मोड़ लिया, तब डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु आगे आए और मानवता की मिसाल पेश करते हुए मृत जानवर को बाहर निकाला। Sunam News

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी वीरू सिंह इन्सां ने जानकारी दी कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव के गंदे तालाब में एक मरा हुआ भैंसा पड़ा है। सूचना मिलने के बाद जब देखा गया कि कोई उसे बाहर निकालने को तैयार नहीं है, तब उन्होंने अपने साथ अन्य सेवादारों को लेकर तालाब में उतरकर उसे बाहर निकाला। वीरू इन्सां ने बताया कि यह कार्य पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं से ही संभव हो पाया है। Sunam News

उनके मार्गदर्शन से ही वे इस प्रकार के मानवता भलाई के कार्यों में भाग लेते हैं। इस मौके पर ब्लॉक के सेवादार प्रेमी वीरू सिंह इन्सां, मेंबर राम सिंह इन्सां, पड्डी सिंह, भोला सिंह और जागर सिंह आदि उपस्थित रहे। Sunam News

यह भी पढ़ें:– बिजली-पानी की समस्याओं के समाधान को लेकर जिला परिषद में हुई समीक्षा बैठक, एक हफ्ते में निपटेंगे वार्ड स्तर के काम