पानी में डुबी कॉलोनी में पहूंचाया खाना

Dera Followeres Leads the Way to help Bathinda Flood victims , Give food first aid help

इंसानियत: उड़िया कॉलोनी के पीड़ितों के लिए मददगार बनकर पहुंचे डेरा श्रद्धालु

  •  बुधवार सुबह से ही सेवादार खाना बनाने में जुटे हुए थे

बठिंडा (सच कहूँ/ अशोक वर्मा)। यह किसी पर कोई अहसान नहीं बल्कि पूज्य गुरू जी द्वारा अपनी पवित्र रहनुमाई में साध-संगत को दी गई उच्च शिक्षा का परिणाम है, जिसके अंतर्गत साध-संगत ने मानवता प्रति अपना फर्ज निभाया है। इस पंक्ति को डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने सार्थक कर दिखाया है, क्योंकि मंगलवार व बुधवार को भटिंडा में हुई बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालातों बने हुए हैं। थर्मल प्लांट के नजदीक बनी उड़िया कॉलोनी में बरसात के पानी भर जाने से लोग मंगलवार को भूखे पेट रहना पड़ा था, जिसके बाद बठिंडा प्रशासन की अपील पर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग ने बुधवार को बरसात के पानी की मार में आए परिवारों को खाना पहुंचाया।

  • आपको बतां दें कि बठिंडा में हुई बारिश से थर्मल के नजदीक बसी उड़ीया कॉलोनी में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है।

इस बस्ती के बड़ी संख्या परिवारों को तो मंगलवार शाम तक भोजन नहीं मिल सका था। कालोनी को पेश संकट के मद्देनजर एसडीएम बठिंडा ने शहर की सामाजिक पक्षों से सहयोग की मांग की थी। प्रशासन ने उड़ीया कॉलोनी में खाना पहुंचाने की सेवा डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत को सौंपी गई थी। सेवादार बहनें बुधवार सुबह से ही शहर के अलग-अलग भागों में खाना तैयार करने में जुटी हुई हैं। 45 मैंबर गुरमेल सिंह इन्सां के नेतृत्व में सेवादारों ने कॉलोनी में जाकर खाना बांटा। कॉलोनी निवासी फूल चंद का कहना था कि बारिश कारण बहुत से परिवारों को मंगलवार वाले दिन भूखे ही रहना पड़ा है।

  • उन्होंने सेवादारों का इस सेवा प्रति धन्यवाद भी किया है।

  • उल्लेखनीय है कि मंगलवार को बठिंडा में 130 मिलिमीटर बारिश कारण बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।

भले ही कल प्रशासन ने कुछ क्षेत्रों में से पानी निकालने में सफलता हासिल कर ली थी परंतु बीती रात लगातार हुई भारी बारिश ने फिर हालात बिगाड़ दिए हैं। शहर की पॉश कॉलोनियों सहित कई गरीब बस्तियों की गलियों में अभी भी पानी जमा है। इस मौके नेशनल मैंबर यूथ उषा इन्सां, 45 मैंबर माधवी इन्सां, 45 मैंबर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग विनोद इन्सां, 15 मैंबर मनोज इन्सां, गगन इन्सां, सुजान बहन रेखा इन्सां, निशा इन्सां, भंगीदास कुलबीर इन्सां, मेघराज इन्सां, मुकेश इन्सां, कमलेश इन्सां, गुरांदित्ता इन्सां, भंगीदास बहन वीना इन्सां व अन्य सेवादार उपस्थित थे।

  • इंसानित प्रति फर्ज निभाया: 45 मैंबर

डेरा सच्चा सौदा के 45 मैंबर गुरमेल सिंह इन्सां व गुरदेव सिंह इन्सां का कहना था कि यह किसी पर कोई अहसान नहीं बल्कि पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी की दी गई शिक्षा का ही परिणाम है। जिसके तहत साध-संगत ने मानवता प्रति अपना फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि साध संगत की तरफ से किसी भी मुसीबत या ऐसे हालातों में जिला प्रशासन को मुकम्मल सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बठिंडा शहर इस समय पर काफी कठिनाईयों का सामना कर रहा है, जिसे देखते सेवादार ओर भी सेवा कामों में हाथ बंटाने के लिए भी हमेशा तैयार हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।