पूंडरी के डेरा अनुयायियों ने बांटे 2000 मास्क

Mask Distribution

पूंडरी (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए पूंडरी की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स ने 137वें मानवता भलाई कार्य के तहत कोरोना महामारी के बचाव के लिए मास्क वितरित किए। इस नेक कार्य की शुरूआत एसएचओ शिव कुमार सैनी ने फतेहपुर चौंक से की। शहर के मेन बाजार, बस स्टैंड के बाहर, हस्पताल के पास लोगों को मास्क बाटें गए और कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किया। लोगों को समझाया गया कि जिसने वैक्सीन नहंी लगवाई तो जल्द लगवा लें, ताकि कोरोना से बचा जा सके। इस मौके पर 45 मैंबर यूथ सतीश कुमार, भंगीदास कृष्ण इन्सां, ब्लॉक भंगीदास राजू इन्सां, आई टी विंग जिम्मेवार रिन्कू इन्सां और राजेश इन्सां, पाला बाकल, रणबीर फौजी, रामशरण इन्सां, सूबे सिंह पिलनी और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के मैम्बर और समस्त साध-संगत उपस्थित रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here