ब्लॉक भिवानी की साध संगत ने लगाया दूसरा वॉटर कूलर
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। ब्लॉक भिवानी के डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने पानी पिलाना मुहिम व राहगीरों की प्यास (Thirst of Passers-By) बुझाने के लिए ठंडे पानी वॉटर कूलर लगाकर किया पुनीत कार्य। गौरतलब हैं कि माल गोदाम रोड, नजदीक रेलवे स्टेशन रोड पर दूसरा वाटर कूलर स्थापित किया है। यह पुनीत कार्य साध-संगत जिम्मेवार व शंकर धुपर भाजपा जिलाध्यक्ष भिवानी द्वारा रिबन जोड़ कर संपन्न किया गया।
इस मौके पर भिवानी भाजपा जिलाध्यक्ष शंकर धुपर ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि डेरा प्रेमी हमारे आस-पास के क्षेत्रों में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के द्वारा बताए गए अनेकों सेवाकार्य सृष्टि के लिए निष्काम भावना से करते हैं। आजकल बहुत तेज धूप पड़ने के कारण आमजन व राहगीरों को राहत (Thirst of Passers-By) पहुँचाने के लिए वॉटर कूलर लगाया गया जो अति सराहनीय कार्य है । जिसमें साध संगत का भरपूर सहयोग रहा। मैं डेरा सच्चा सौदा की साध संगत व पूज्य गुरु जी को धन्यवाद कहता हूं । इस मौके पर काफी तादाद में साध संगत, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग सेवादार व गणमान्य मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















