शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में महफिल-ए-रुखस्त कार्यक्रम संपन्न

Mehfil-e-Rukhst Program sachkahoon

जहान्वी बनी मिस प्लस टू

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं की प्रस्तुतियों ने मोहा मुख्य अतिथि व विशेष मेहमान का मन

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में 11 वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा 12वीं की छात्राओं के सम्मान में महफिल-ए-रुखस्त कार्यक्रम (Mehfil-e-Rukhst Program) का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में फतेहाबाद उपायुक्त प्रदीप कुमार की धर्मपत्नी सुनीता चौधरी ने शिरकत की। जबकि कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर ढिल्लों, शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गीता मोंगा इन्सां, रिशम आईएएस अकेडमी की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. रिशु तोमर व सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर प्रिंसिपल पूनम अरोड़ा इन्सां ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. शीला पुनिया इन्सां ने की।

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल के प्रांगण में आयोजित महफिल-ए-रुखस्त कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसकी मुख्य अतिथि ने दिल खोलकर सराहना की। छात्रा द्वारा गाये गये गीत छूना है आसमां… व हरियाणवी संस्कृति से ओत-प्रोत प्रस्तुत किये गये हरियाणवी नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी। इसके अलावा छात्राओं ने पंजाबी गीत दस कदो आएगा मेरे सरसे आला माही… पर सुंदर भंगड़ा की प्रस्तुति देकर सबको थिरकने के लिए मजबूर कर दिया।

Mehfil-e-Rukhst Program sachkahoonझांसी को मिस फेयरवेल और अंशिका को मिला मिस कैटवॉक का खिताब

इस अवसर पर मिस कैटवॉक अंशिका, मिस हेयर स्टाइल वंशिका, मिस स्माइल विशाखा, मिस ज्वेलरी मुस्कान, आउटफिट ऑफ द डे आस्था, मिस्चिएवोउस गर्ल का खिताब अर्पिता को दिया गया। इसके अलावा ब्यूटी इन सिंपलीसिटी में सिमरन, डैजलिंग दिवा का अश्मित, शाइनिंग स्टार में अरव्वीर, बबली ब्यूटी में जहान्वी, फैशन निष्ठा में खुशी, अल्टीमेट ब्यूटी में मिताली, मेस्मेरिजिंग ब्यूटी में रितिका, प्रॉपर पटोला अनमोल, मिस रेडियंस में दमन, मिस क्लासिक अर्शनूर, मिस एलिगेंस रूबल, मिस ईव कृति, मिस फेयरवेल झांसी व मिस प्लस टू के लिए जहान्वी का चुना गया।

इसके अलावा नोबेल डोनर में सिमरन, सुपर्ब स्पोर्ट्सपर्सन में अनमोल, अमेजिंग आर्टिस्ट में भूमिका, ब्राइट स्टार के लिए अर्शनूर व एक्टिव अचीवर में अमानत को चयन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल सीमा छाबड़ा इन्सां, बाल बालिका आश्रम की वार्डन सिमरजीत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

इन्होंने निभाई जज की भूमिका

महफिल-ए-रुखस्त कार्यक्रम (Mehfil-e-Rukhst Program) में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सीएमके कॉलेज से प्रोफेसर डॉ. रंजना, शाह सतनाम जी कॉलेज ऑफ एजुकेशन से प्रिंसिपल रजनी सेठी, समग्र शिक्षा अभियान की सहायक जिला परियोजना अधिकारी शशी सचदेवा व द हरियाणा स्टेट भारत स्काउट एंड गाइड की डीओसी उषा गुप्ता ने जज की भूमिका अदा की।

Mehfil-e-Rukhst Program sachkahoonबच्चों ने किया उच्च कोटि का प्रदर्शन : सुनीता चौधरी

मुख्य अतिथि सुनीता चौधरी ने कहा कि मुझे शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में आकर बहुत अच्छा लगा और यहां के विद्यार्थियों की प्रतिभा के बारे में जितना सुना था, यहां आकर उससे बढ़कर पाया है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों का प्रदर्शन उच्च कोटि का था और बच्चों में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं थी। मैं भगवान से प्रार्थना करती हैं कि ये बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़े तथा अपने स्कूल व देश का नाम रोशन करें।

हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास : डॉ. शीला पूनिया इन्सां

मुख्य अतिथि सहित सभी मेहमानों का आभार प्रकट करते हुए स्कूल प्रधानाचार्या डॉ. शीला पूनिया इन्सां ने कहा कि हमारे स्कूल में हर साल बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इसी तरह का विदाई समारोह रखा जाता है। हमारा उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास है। हम चाहते हैं कि भविष्य में बच्चे में इतना आत्मविश्वास हो कि उन्हें कहीं भी किसी भी जगह पर खड़ा कर दिया जाए तो वह घबराए नहीं और यह सब हमारे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया मेहर का ही परिणाम है कि आज हमारा स्कूल उस मुकाम पर है। जहां हर कोई उसे सम्मान की दृष्टि से देखता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।