सौ मीटर दौड़ में सुमन तो साइकिल रेस में विजयलक्ष्मी रही प्रथम

Block Level Competition sachkahoon

लुदेसर में महिलाओं की खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

सच कहूँ/भगत सिंह, नाथूसरी चौपटा। खंड के गांव लुदेसर में महिला एवं बाल विकास की तरफ से महिलाओं के लिए मटका दौड़, साइकिल प्रतियोगिता, 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, आलू चम्मच दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दर्शना सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट पूनम कड़वा ने बताया कि वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से महिलाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं (Block Level Competition) का आयोजन करवाया गया है।

जिसमें 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ सुदेश कुमारी, लुदेसर स्कूल हैड मास्टर कैलाश सिंह, सहयोगी कुलदीप सिंह, पीटीआई सुमन और शर्मिला, सुपरवाईजर सुशीला कंबोज और अनु देवी, बृजलाल नाथूसरी, सेवक दास, स्वास्थ्य विभाग से सुख देवी, निर्मल और डॉ. किरण व अन्य महिला वर्कर मौजूद रहीं।

जिला कार्यक्रम अधिकारी दर्शना सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए यह अच्छा कार्यक्रम हैं। महिलाएं घर के ही कामकाज में लगी रहती है। लेकिन इस प्रकार के कार्यक्रमों में उनको घर से निकलकर बाहर का माहौल देखने को मिलता है। इस दौरान ब्लॉक में लिंगानुपात के मामले में बेहतरीन कार्य के लिए वर्करों की प्रशंसा की। तरकांवाली गांव में एक हजार लड़कों के पीछे स बार 2333 लड़कियां पैदा हुई हैं। जो कि एक सराहनीय रिकॉर्ड है।

ये रहे परिणाम

सौ मीटर दौड़ में सुमन लुदेसर प्रथम, संतोष चौबुर्जा द्वितीय और मंजू कागदाना तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर रेस में प्रिया साहूवाला 2 प्रथम, प्रियंका रुपाणा खुर्द द्वितीय और निशा शक्कर मंदोरी तीसरे स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में तमन्ना कुम्हारिया प्रथम, मंजू जोगीवाला दूसरे और सिमरन जोधकां तीसरे स्थान पर रहीं। आलू चम्मच दौड़ में डिंपल बरासरी प्रथम, रोशनी गंजा रुपाणा द्वितीय और मंजू बरासरी तृतीय स्थान पर रहीं। साइकिल रेस में विजयलक्ष्मी कागदाना प्रथम, मोनिका हंजीरा द्वितीय और ज्योति डिंग तीसरे स्थान पर रहीं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।