आरोपी पीसी रिमांड पर, चोरीशुदा जेवरातों व नकदी बरामदगी के होंगे प्रयास

Hanumangarh News

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गांव चौहिलांवाली में दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने के प्रकरण में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर चोरीशुदा जेवरातों व नकदी की बरामदगी के प्रयास कर रही है। टाउन थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि आठ अप्रेल को शंकरलाल पुत्र बुधराम बिश्नोई निवासी वार्ड आठ, चौहिलांवाली ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सात अप्रेल को वह व परिवार के अन्य सदस्य दिन के समय में घर को ताला लगाकर किसी काम से बाहर गए हुए थे। Hanumangarh News

पीछे से अज्ञात चोर दिनदहाड़े दीवार फांदकर घर में घुसे और सोने की 9 मोहर, सोने का एक कड़ा, सोने का बोरला, एक जोड़ी सोने की बालियां सहित कुल 16 तौला सोने के आभूषण, चांदी की दो पाजेब की जोड़ी व 80 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ले गए। थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान लखूवाली चौकी प्रभारी एएसआई किशोर सिंह मान की ओर से शुरू किया गया।

थाना स्तर पर हैड कांस्टेबल मनीष बिश्नोई, कांस्टेबल महंगासिंह, गंगाबिशन व प्रदीप कालवी की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आसूचना संकलन कर सोमवार को दो व्यक्तियों गोविन्दा उर्फ बिन्दर (25) पुत्र सेठीराम ओड निवासी वार्ड 10, मौलवीबास डबलीराठान पीएस हनुमानगढ़ सदर व राजपाल उर्फ कमाण्डो (45) पुत्र बंशीलाल ओड निवासी वार्ड 4, धानका मोहल्ला पीलीबंगा को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मंजूर करवाया गया है। इनसे बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News

Personal Loan Benefits : पर्सनल लोन ले रहे हैं तो जान लें ये जरुरी जानकारी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here