राजकीय वेटरनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में ओप्रेशन द्वारा बचाई गई गौशाला गाय की जान

Sirsa News
Sirsa News: राजकीय वेटरनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में ओप्रेशन द्वारा बचाई गई गौशाला गाय की जान

चौपटा (भगत सिंह)l Sirsa News: पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. सुखविंदर सिंह के दिशा निर्देशानुसार एक गौशाला की गाय की सिजेरियन ऑपरेशन करके जान बचाई गईl यह ऑपरेशन राजकीय वेटरिनरी पॉलीक्लिनिक सिरसा में कार्यरत पशु चिकित्सक डॉ मदन के द्वारा किया गया और मृत बछड़े को ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया और गाय की जान बचा ली गई। डा. सुखविंदर सिंह ने बताया कि अगर समय पर गाय का ऑपरेशन ना किया जाता तो गाय की मृत्यु निश्चित थी। Sirsa News

साथ ही उन्होंने बताया कि कई बार गाय के बच्चेदानी का मुंह नहीं खुलता है जिसकी वजह से उक्त गाय तीन दिन से पर्सव पीड़ा में थीl उपनिदेशक डॉक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि गाय का सिजेरियन ऑपरेशन करके मृत बछड़े को निकाल कर गाय की जान बचाई गई। उपनिदेशक डॉक्टर सुखविंदर सिंह ने पशुपालकों को जानकारी देते हुए बताया कि कई बार गाय के बच्चेदानी का मुंह पूर्ण रूप से नहीं खुलता है। इसके काफी कारण है जैसे की ग्रीवा अवधि,गर्भाशय ग्रीवा का संक्रमण, प्राथमिक गर्भाशय और ग्रीवा जड़ता, गर्भाशय ग्रीवा के शामिल होने के साथ माध्यमिक गर्भाशय जड़ता और हार्मोनल कारण से गर्भाशय ग्रीवा का फैलाव ना होना है। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– Kurukshetra Lok Sabha: नवीन जिंदल की धर्मपत्नी शालू जिंदल ने कुरूक्षेत्र लोकसभा चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here