सरसा। ‘‘सब धरती कागज करूं, लेखनी सब बनराय। सात समुद्र की मसि करूं, गुरु गुण लिखा न जाय।।’’ डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों के साथ गुरू पूर्णिमा पर्व मनाया। इस अवसर पर देश-विदेश की साध-संगत ने व्रत रखा और 50 हजार से अधिक गरीब-जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया।

इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के सीनियर वाइस चेयरमैन डॉ. पी.आर. नैन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से साध-संगत मानवता भलाई कार्यों में अग्रसर है, इसी क्रम में आज शनिवार को देश-विदेश की साध-संगत ने गुरू पूर्णिमा के शुभ अवसर पर व्रत रखकर राम-नाम का सुमिरन किया और 50,000 से अधिक गरीब जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया।







जरूरतमंदों को राशन देते हुए पुरी (ओडिशा) की साध-संगत
पूज्य गुरु जी के पावन सान्निध्य में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत निरंतर 135 मानवता भलाई कार्य कर रही है, जिनमें जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाना, गरीब परिवारों के मकान बनाकर देना, जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना, वेश्यावृत्ति की दलदल में फंसी युवतियों को इससे बाहर निकालकर समाज की मुख्य धारा में लाना, भ्रूण हत्या न करने के लिए जागरूक करना, रक्तदान करना, नेत्रदान और मरणोपरांत शरीर दान आदि शामिल हैं।















