आज के स्वार्थी युग में जहां लोग लालचवश एक दूसरे को खत्म करने से भी गुरेज नहीं करते, वहीं साध-संगत विदेशों में रहकर भी इन्सानियत का पल्ला नहीं छोड़ती। वर्ष 2024 में सेवादारों ने रास्ते में गुम हुए मिले 3 मोबाईल व 1 पर्स जिसमें नकदी व जरूरी कागजात थे, वापस कर ईमानदारी का सबूत दिया। Forigun Honesty
England News: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर कमेटी ने इंग्लैंड में मचाई धूम!