
चेन्नई/तमिलनाडु (सच कहूँ न्यूज़)। Welfare Works: डेरा सच्चा सौदा के दूसरी पातशाही शाह सतनाम जी महाराज के पावन अवतार दिवस की खुशियाँ देशभर में सेवा कार्यों के माध्यम से मनाई जा रही हैं। इसी कड़ी में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में डेरा अनुयायियों ने मानवता भलाई के कार्यों को सींचते हुए अपनी खुशी जाहिर की। Chennai News
मानवता की सेवा के लिए बढ़े हाथ
चेन्नई में रह रहे डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी उर्वशी इन्सां, वैभव इन्सां, अव्यांश इन्सां और वान्या इन्सां ने इस पावन महीने को बेहद सादगी और सेवा भाव के साथ मनाया। उन्होंने शहर के जरूरतमंद इलाकों में जाकर निम्नलिखित सामग्रियों का वितरण किया:-

वस्त्र वितरण: गरीब और बेसहारा परिवारों को ठंड और दैनिक आवश्यकता के अनुसार नए व साफ कपड़े भेंट किए गए।
बच्चों के लिए खुशियाँ (खिलौने): स्लम एरिया के बच्चों को खिलौने बाँटे गए, जिससे उनके चेहरों पर अनमोल मुस्कान खिल उठी।
शिक्षा को बढ़ावा (स्टेशनरी): जरूरतमंद छात्रों को कॉपी, पेन, पेंसिल और अन्य स्टेशनरी किट प्रदान की गई ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
“परमार्थी कार्यों से मिलती है सच्ची खुशी”
इस अवसर पर उर्वशी इन्सां और वैभव इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए वे हर खुशी को मानवता की सेवा में समर्पित करते हैं। उन्होंने कहा, “शाह सतनाम जी महाराज ने हमें सिखाया है कि दीन-दुखियों की मदद करना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। अवतार माह के इस शुभ अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा करके जो आत्मिक शांति मिलती है, वह किसी भी उत्सव से बढ़कर है।”

दक्षिण भारत में भी सेवा की गूँज | Chennai News
चेन्नई जैसे महानगर में, जहाँ भाषा और संस्कृति उत्तर भारत से भिन्न है, वहाँ भी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों का यह सेवा भाव एकता और भाईचारे का संदेश दे रहा है। स्थानीय लोगों ने भी अनुयायियों के इस प्रयास की सराहना की और छोटे बच्चों (अव्यांश और वान्या) को सेवा कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेते देख उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।














