वाह! ऐसी हो सेवा भावना, दिव्यांग को मकान बनाकर दे डाला

 जरूरतमंद लोगों के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा चलाई गई है आशियाना मुहिम

  • ब्लॉक रानियां-चामल की साध-संगत ने दिव्यांग के सपने का किया सच

रानियां(सच कहूँ/राजेन्द्र गाबा)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहिम सिंह जी इन्सां द्वारा मानवता भलाई के 142 कार्य चलाए जा रहे हैं। जिसमें से एक कार्य है ‘आशियाना’ मुहिम। जिसके तहत किसी गरीब व जरुरतमंद को मकान बनाकर दिया जाता है। इसी कार्य के तहत ब्लॉक रानियां-चामल की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग व ब्लॉक के जिम्मेवारों व सेवादारों द्वारा गांव अभोली के एक दिव्यांग मलकीत सिंह को मकान बनाकर दिया है। गांव अभोली के दिव्यांग मलकीत सिंह, माता छिन्द्र कौर व बहन अमरजीत कौर एक कच्चे मकान में रहने को मजबूर थे।

बारिश में इस कच्चे मकान की छत से पानी टपकता था। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण परिवार को मजबूरीवश इस जर्जर मकान में अपना गुजर बसर करना पड़ रहा था। दिव्यांग मलकीत सिंह की माता व बहन ने गांव के भंगीदास नानक इन्सां व सेवादार राकेश इन्सां से मकान बनाकर देने की गुहार लगाई। तो सेवादारों ने तुरंत पूज्य गुरु जी की पावन शिक्षा पर चलते हुए मकान बनाकर देना का फैसला लिया।

परिवार ने पूज्य गुरु जी व सेवादारों का जताया धन्यवाद

दिव्यांग परिवार की मकान बनाकर देने की गुहार पर ब्लॉक के जिम्मेवारों ने ब्लॉक की साध-संगत व सेवादारों के सहयोग से दिव्यांग मलकीत सिंह को पक्का मकान बनाकर दिया। जिसकी चर्चा गांव अभोली के साथ-साथ आस-पास के गांवों में भी हो रही है। दिव्यांग मलकीत सिंह व उसके परिवार के सदस्यों ने पूज्य गुरु जी व उनके सेवादारों का इस कार्य के लिए तहदिल से आभार व्यक्त किया।

इन सेवादारों के जज्बे का सलाम

मकान को बनाकर देने के इस सेवा कार्य में जयदयाल इन्सां, राजकुमार इन्सां, मुंशीराम इन्सां, मोनाराम इन्सां, जगदेव सिंह इन्सां, कृपाल सिंह इन्सां, बनवारी लाल इन्सां, रांझाराम इन्सां, शंकर इन्सां, शम्मी इन्सां, केशाराम इन्सां, करण इन्सां, दास इन्सां, सोहन लाल इन्सां, सुखदेव सिंह इन्सां, हरकिशन इन्सां, मदन लाल इन्सां, दीपक इन्सां, मानाराम इन्सां, नीरू इन्सां, नीलम इन्सां, सीतारानी इन्सां, महिंद्र कौर इन्सां, वीनारानी इन्सां, हाकम देवी, बलवीर इन्सां, सुरजीत कौर, कुलवंत सिंह इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, जीत सिंह इन्सां सहित अन्य साध-संगत व सेवादारों ने अपनी भूमिका निभाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here