साध-संगत ने पूज्य गुरु जी के 55वें पावन अवतार माह पर बनाई 55 फुट की विशाल राखी

सेवादारों ने लगातार 15 दिन की कड़ी मेहनत कर बनाई विशाल राखी

संगरूर(गुरप्रीत सिंह/नरेश कुमार)। डेरा सच्चा सौदा के डेरा श्रद्धालु अपने प्यारे सतगुरू जी के प्रति इतना प्रेम और विश्वास रखते हैं कि जिसकी कहीं कोई मिसाल नहीं मिलती। ऐसा ही एक अनोखा काम किया है, ब्लॉक महलां चौक के कस्बा सूलर घराट की साध-संगत ने। जिन्होंने 15 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 55वें पावन अवतार दिवस की खुशी में 55 फुट लम्बी राखी तैयार की है। डेरा श्रद्धालुओं के अपने प्यारे सतगुरू जी प्रति इस अनोखे प्रेम की बड़े स्तर पर चर्चा हो रही है। जानकारी देते हुए ब्लॉक महलां चौक के 15 मैंबर रणजीत सिंह इन्सां ने बताया कि सूलर घराट की साध-संगत हमेशा पूज्य गुरू जी को प्रेम का अनोखा तोहफा देती रहती है।

उन्होंंने अगस्त माह में पूज्य गुरू जी के 55वें अवतार दिवस संबंधी व राखी त्यौहार को लेकर एक विशाल राखी तैयार की है, जिसकी लम्बाई 55 फुट है। उन्होंने बताया कि इस काम में दर्जनभर से अधिक डेरा श्रद्धालु सेवादार बहन-भाईयों ने 15 दिन काम किया। इस काम में जसवंत कौर इन्सां, हरजीत कौर इन्सां, सुनीता रानी इन्सां, जसविन्दर कौर इन्सां, कुलविन्दर कौर इन्सां, खुशप्रीत कौर इन्सां, पुष्पा रानी इन्सां, संतोश रानी इन्सां, नीशू रानी, हरजीत इन्सां, पवन कुमार इन्सां, जगतविन्दर इन्सां, जोनी इन्सां, जग्गा सिंह इन्सां, जगतार सिंह इन्सां, प्रगट सिंह इन्सां, गुरदयाल सिंह इन्सां, नायब सिंह इन्सां, जोरा सिंह इन्सां और मनदीप दास इन्सां द्वारा भी अपना सहयोग दिया गया।

55 फुट की राखी में ये है खास

इस विशाल राखी में डेरा श्रद्धालुओं ने एक टाईमपीस लगाया है, इसके अलावा इस राखी में पूज्य गुरु जी, पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज और पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन स्वरूप लगाए गए हैं। इसके अलावा इस राखी में लाईटें वगैरह भी लगाई गई हैं।

इसके अलावा इस राखी में डेरा श्रद्धालुओं द्वारा बोली जाती अरदास भी लिखी गई है और पूज्य गुरू जी पावन जन्मदिन की बधाई भी दी गई है, इसके अलावा जाम-ए -इन्सां वाला लॉकेट भी बनाया गया है और ऊपर नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लिखा गया है और राखी के आसपास राष्टÑीय झंडे लगाए गए हैं, जो अपने आप में बेहद्द खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। वहीं इसके अलावा साहिबजादी बहन हनीप्रीत जी इन्सां की तस्वीर भी इस राखी के बीच लगाई गई है। उन्होंने बताया कि यह राखी उनकी तरफ से विशेष तौर पर भेजी जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।