सत्संग भंडारा माह की खुशी में डेरा अनुयायिओं ने किया रक्तदान

Blood Donation
एमएसजी आईटी विंग के सदस्य रक्तदान करते हुए

धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा अनुयायियों का हर दिन मानवता भलाई को समर्पित रहता है। डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे 157 मानवता भलाई कार्यो ने से एक है रक्तदान। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए ब्लॉक धमतान साहिब के दो सेवादारों ने सत्संग भंडारा माह की खुशी में पूज्य बापू मघ्गर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक में किया।

एमएसजी आईटी विंग के सदस्य परमीत इन्सां ने 13वी बार रक्तदान (Blood Donation) करते हुए कहा कि सत्संग भंडारा माह की पूर्व संध्या पर रक्तदान करते हुए बड़ी खुशी महसूस हो रही है। वही अंकित इन्सां ने पहली बार रक्तदान किया। पूज्य गुरुजी की शिक्षाओ पर चलते हुए मैंने आज पहली बार खूनदान किया है, इसको लेकर मैं बहुत ही उत्साहित था, आगे भी इसी प्रकार रक्तदान करता रहूंगा। ब्लड बैंक की तरफ से रक्तदाताओं को मेडल व प्रसंशा पत्र भेंट किये गए।

यह भी पढ़ें:– Post Office Scheme: डाकखाना डबल पैसा स्कीम, जानिए फायदा और नुकसान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here