हैदराबाद की साध-संगत ने 100 जरूरतमंद निराश्रितों और दिव्यांगों को खिलाया भोजन

Welfare Work

सड़कों किनारे मिले गरीबों को सौंपे गए भोजन के टिफिन

हैदराबाद। डेरा सच्चा सौदा वो दर है जहां हमेशा इन्सानियत का पाठ पढ़ाया जाता है और इस पाठ को अपने जीवन में उतारकर आज करोड़ों लोग गरीब, जरूरतमंद भूखे-प्यासे लोगों के लिए मसीहा बने हुए हैं। इसी क्रम में तेलंगाना के हैदराबाद ब्लॉक के डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं ने ‘फूड बैंक’ मुहिम के तहत सड़क किनारे घूमते जरूरतमंद 100 निराश्रितों को भोजन खिलाया।

इन जरूरतमंदों में दिव्यांग और गरीब लोग शामिल थे। सेवादारों ने कहा कि ये सब हो रहा है पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं की बदौलत ही संभव हो रहा है। पूज्य गुरु जी के वचन है कि किसी जरूरतमंद की मदद करना ही सच्ची इन्सानियत है। इस दौरान सेवादारों ने पूरी स्वच्छता का ख्याल रखते हुए भोजन को टिफिनों में पैक किया और जगह-जगह सड़कों पर मिले जरूरतमंदों को ये भोजन के पैक उन्हें दिए। सेवादारों के इस कार्य की स्थानीय लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं जिन्हें भोजन दिया गया, उनके चेहरों पर भी मुस्कान खिल गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।