दिहाड़ी मजदूरी कर गुजारा कर रहा था परिवार
बीकानेर (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए मानवता भलाई कार्य दो बेटियों की शादी करने में सहयोगी बन गए। पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए शहर की साध-संगत ने दो परिवारों की बेटियों की शादी में जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया। Bikaner News
सच्चे नम्र सेवादार अजीत शेखावत इन्सां ने बताया कि शहर के दो मुस्लिम परिवारों ने अपनी बेटियों की शादी करने के लिए निकाह के साथ दिया जाने वाला घर की जरूरत का सामान उपलब्ध करवाने की मांग रखी, जरूरतमंद परिवारों में से एक परिवार के घर में कोई भी कमाने वाला नहीं है वहीं दूसरे परिवार बिहार दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा है
डेरा सच्चा सौदा हेल्पलाइन पर आवेदन पहुंचने के बाद बीकानेर की साध-संगत ने दो बेड, दो गद्दे, दो अलमारी, चार कुर्सी, दो मेज, दो बर्तन सेट, दो रजाई, चार खेस, दो चदर, दो तकिए, सूट इत्यादि जरूरतम की वस्तुएं परिवार को उपलब्ध करवाई। इस नेक कार्य के दौरान पुरुषोत्तम सोनी, कालूराम पटवारी, राजकुमार, मलकीत सिंह जयमलसर, हरबंस सिंह, रामसिंह, सुधीर नरुला, मदन, निर्मल मेहन्दीरता, बहन नीलम शेखावत, रितू नरूला, पार्वती, मंजू, विना मेहन्दीरता, किरण आदि सेवादार भाई-बहनों का विशेष सहयोग रहा। Bikaner News















