हमसे जुड़े

Follow us

18.3 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home कैथल ईमानदारी की म...

    ईमानदारी की मिसाल: डेरा प्रेमी ने सड़क पर मिला मोबाइल असली मालिक को लौटाया

    Kaithal News
    Kaithal News: डेरा प्रेमी नितेश गुम हुआ मोबाइल लौटाते हुए

    कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Honesty: समाज में आज भी ईमानदारी और मानवता जिंदा है, इसका ताजा उदाहरण डेरा सच्चा सौदा प्रेमी नितेश निवासी जोन-5 ब्लॉक कैथल ने पेश किया। उन्होंने सड़क पर मिला एक मोबाइल फोन उसके असली मालिक को लौटाकर सराहनीय कार्य किया है। Kaithal News

    प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितेश को करनाल रोड, कैथल पर सड़क किनारे एक मोबाइल फोन पड़ा हुआ मिला। मोबाइल मिलने के बाद उन्होंने उसे अपने पास रखकर असली मालिक का पता लगाने का प्रयास शुरू किया। यह मोबाइल गांव सारसा, जिला कुरुक्षेत्र निवासी रमजान का था। नितेश ने रमजान से संपर्क किया और मोबाइल सुरक्षित रूप से उसे लौटा दिया। अचानक मोबाइल खो जाने से परेशान रमजान ने मोबाइल वापस मिलने पर नितेश का आभार व्यक्त किया और पूज्य गुरु संत डॉ एमएसजी और डेरा प्रेमी नितेश का शुक्रिया अदा किया। Kaithal News

    डेरा प्रेमी नितेश ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उन्हें हमेशा ईमानदारी से जीवन जीने की शिक्षा और प्रेरणा देते है और उन्हीं की शिक्षाओं पर चलते हुए आज उन्होंने गुम हुआ मोबाइल असली मालिक को लौटा दिया।

    यह भी पढ़ें:– बंद को सफल बनाने हेतु अधिवक्ताओं ने व्यापारियों से मांगा सहयोग