Honesty: सोने का झुमका लौटाकर डेरा प्रेमी ने दिखाई ईमानदारी
टोहाना (सच कहूँ/सुरेन्द्र समैण)। एक ओर जहां डेरा सच्चा सौदा की साध संगत मानवता भलाई के कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेती है वही ईमानदारी की मिसाल भी लगातार कायम कर रही है। वीरवार को डेरा प्रेमी बहन ने एक सोने का झुमका वापस लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। Tohana News
जानकारी के अनुसार मधु इन्सां धर्मपत्नी राजेंद्र को एक सोने का झुमका मिला। इसको लेकर काफी जांच पड़ताल की। काफी जांच पड़ताल के बाद झुमके की असली मालिक बहन सुनीता को लौटा दिया। सुनीता ने प्रेमी बहन मधु इंसा का तहदिल से धन्यवाद किया। 85 मैबर रामपाल इन्सां ने बताया कि बहन मधु इंसा ने ईमानदारी का परिचय दिया है। इस अवसर पर 85 मेंबर रामपाल, सिमर, विजय मोगा, ब्लॉक प्रेमी सेवक राजकुमार, बहन तृप्ता, बहन बंतो, रिचा, प्रेमी सेवक सतीश, डफी इन्सां, प्रेमी राजेंद्र व अन्य मौजूद थे।