Ashiyana Muhim : डेरा श्रद्धालुओं ने मात्र 10 घंटे में विधवा महिला को बनाकर दिया आशियाना

Ashiyana Muhim

डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवादारों ने पेश की अनुकरणीय मिसाल || Ashiyana Muhim

  • बरसात के समय टपकता था कच्चा मकान
  • पंचायत ने की पूज्य गुरु जी और सेवादारों की भरपूर प्रशंसा 
जैतसर (सच कहूँ न्यूज)। सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी समाज हित के लिए हमेशा आगे रहते हैं। इसी कड़ी में डेरा सच्चा सौदा के स्थापना माह की खुशी में 162 मानवता भलाई कार्यों के तहत डेरा श्रद्धालुओं ने मिलकर एक गरीब जरूरतमंद विधवा महिला को आशियाना मुहिम (Ashiyana Muhim) के तहत पूरा मकान बनाकर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधवा महिला परमजीत कौर गांव मानेवाला की रहने वाली है। भारी बारिश आने पर इनके मकान की छत टपकने लगती थी और मकान भी कच्चा बना हुआ था।
महिला ने इस संबंध में डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन पर संपर्क साधा और अपनी स्थिति के बारे में अवगत करवाया। इस पर डेरा सच्चा सौदा से सूचना मिलने पर ब्लॉक के जिम्मेवारों ने विधवा महिला को पूरा मकान बनाकर देने का निर्णय लिया। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर अमल करते हुए ब्लॉक जैतसर की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादारों व साध-संगत के सहयोग से मंगलवार को सुबह 8 बजे विनती का शब्द लगाकर मकान बनाने का कार्य शुरू कर दिया। साध-संगत व जिम्मेवारों के सहयोग से मात्र 10 घंटे की कड़ी मेहनत से दो कमरे व एक रसोई बनाकर तैयार कर दिया गया।
इस मानवता भलाई कार्य में 85 मैंबर रणवीर सिंह, अरविंद कुमार इन्सां, ब्लॉक प्रेमी सेवक हरीश इन्सां सहित गांव मानेवाला, किकरवाली जोड़ी, 3 एलसी ऐ,बी, 14 एसडी, 18 एसडी, जानकीदास, जैतसर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सेवादार भाई-बहनों, बुजुर्ग समिति के सेवादार, गांव शहर के प्रेमी सेवक व सैकड़ों की तादाद में साध-संगत का सहयोग रहा।

पूज्य गुरु जी के पावन शिक्षाओं पर चलते हुए साध-संगत ने इस गरीब बहन का मकान बनाकर दिया, जोकि बहुत ही सराहनीय कार्य है। पूज्य गुरु जी की इस मुहिम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। 
– सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव सिंह, ग्राम पंचायत मानेवाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here