पूज्य गुरु जी की नशों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का दिखने लगा असर

Dera Sacha Sauda campaign against drugs

जिला फतेहाबाद के गांव चांदपुरा निवासी जन्टा सिंह ने नशा बेचने से की तोब, पूज्य गुरु जी का जताया आभार

  • दुकान के बाहर रख आग की भेंट चढ़ा दिये नशीले पदार्थ

वेब डेस्क विजय शर्मा/तरसेम सिंह
जाखल। लालच, स्वार्थ, ये दो ऐसे रोग हैं जिसे लग जाए वो हर अपराध कर सकता है। लेकिन वो भूल जाता है, दूसरों की जिन्दगियां बर्बाद करते हुए उनके घरों की भी खुशियां तबाह हो जाती है। पैसों का ये लालच इंसान से सबकुछ करवा सकता है, इसी लालच के कारण आज समाज में नशा खुले आम दुकानों पर बिकता है। ये नशा हमारी नौजवान पीढ़ी को अंदर से खोखला तो करता ही है साथ में देश का भविष्य भी गर्त में ढकेलता है। हमारी इसी नौजवान व युवा पीढ़ी को नशों से बचाने के लिए इन दिनों (Dera Sacha Sauda campaign against drug) डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां आनलाइन सत्संग के माध्यम से नशों के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। पूज्य गुरु जी समाज के गणमान्यजन लोगों व सरकार से नशों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने का आह्वान लगातार कर रहे हैं। इसका असर समाज में दिखने भी लगा है। रोजाना लाखों लोग नशा व बुराइयां छोड़कर इंसानियत के मार्ग पर अग्रसर हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ये नहीं देखा तो क्या देखा!! श्री कृष्ण जी की रासलीला!! | Saint Dr MSG

पूज्य गुरु जी के पावन वचनों ने पलभर में बदल दी जंटा सिंह की सोच

पूज्य गुरु जी द्वारा नशों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम का एक ओर उदाहरण जिला फतेहाबाद के ब्लॉक
जाखल के गांव चांदपुरा में देखने को मिला। जहां पूज्य गुरु जी से प्रेरित होकर जंटा सिंह ने वो कर दिखाया जिसकी समाज के लोगों ने कल्पना भी नहीं की थी। जंटा सिंह ने अपनी दुकान पर रखे सभी नशीले पदार्थों को बाहर फेंककर आग की भेंट चढ़ा दिया। जंटा सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से नशीले पदार्थ बेच रहा था। लेकिन पूज्य गुरु जी के पावन वचनों को सुनकर उसे समझ आ गया कि ये नशा समाज के लिए ही नहीं बल्कि उसके परिवार के लिए भी मौत का सामान हैं। जंटा सिंह ने इस दौरान कहा कि वह भविष्य में कभी भी नशा नहीं बेचेगा और दूसरे दुकानदारों को भी नशा न बेचने के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर डेरा श्रद्धालु 15 मेम्बर मंजीत इन्सां, गांव भंगीदास जस्सी इन्सां, मेघराज इन्सां, जगतार इन्सां, नंबरदार नायब सिंह, जोगिंद्र इन्सां, जोगी राम इन्सां, गुरजंट सिंह इन्सां, गुरपाल इन्सां इत्यादि मौजूद रहे।

————————————————————————————————
संसार में नशों की बाढ़ आई हुई है। हमारे देश की बात कर लिजिए, बहुत जगहों पर, बहुत तरहों के नशे बर्बाद कर रहे हंै। नशे से देश की जवानी, देश का बचपन बर्बाद होता जा रहा है और यह नशा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। बहुत सारी जिंदगियां नशा बर्बाद कर चुका है और खत्म कर चुका है तथा बहुत जिंदगियों को खत्म करने की कगार की तरफ लेकर जा रहा है। पहले एक हल्के पीले और लाल रंग की बेल हुआ करती थी, जिसके शायद अलग-अलग नाम हो, जिसे अंबर बेल भी कहते थे। यह बेल जिस पेड़ पर गिर जाती थी, उसको बर्बाद कर देती थी। आज उसी तरह नशा हमारे समाज के ऊपर गिरा हुआ है, गिरफ्त में ले रखा है नशे ने और इससे हमारा समाज खोखला होता जा रहा है।
-पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां।
————————————————————————————————

पूज्य गुरु जी की ये मुहिम नशा बेचने वाले लोगों को सही
राह दिखाने का काम करेगी: डॉ. राजेश क्रांति

डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु हर मुहिम को बड़े उत्साह से चलाते हैं। गांव चांदपुरा के दुकानदार ने पूज्य गुरु जी के आह्वान पर अपनी दुकान से बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू, जर्धा व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री बंद की है, वह बहुत बड़ी बात है। आज जहां लोग पैसा कमाने के लिए मौत का सामान बेच रहे हैं वहीं पूज्य गुरु जी की ये मुहिम नशा बेचने वाले लोगों को सही राह दिखाने का काम करेगी। लोगों इसी प्रकार जागरूक होने की जरूरत है। ताकि हम आने वाली पीढ़ियों को नशों की गिरफत से बचा सकें और एक ऐसा सामाज का निर्माण कर सकें जो स्वस्थ हो सेहतमंद हो।
-डॉ. राजेश क्रांति, जाखल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र।


ये सिर्फ एक सच्चा संत की कर सकता है

नशों के खिलाफ डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु जी ने जो मुहिम छेड़ी है वो सराहनीय हैं। आनलाइन सत्संग के माध्यम से रोजाना पूज्य गुरु जी लोगों का नशा छुड़वा रहे हैं उन्हें बुराई के मार्ग से हटाकर इंसानियत व मानवता की शिक्षा दे रहें। ये सिर्फ एक सच्चा संत की कर सकता है। जो कार्य पूज्य गुरु जी ने कर दिखाया है वो कोई ओर नहीं कर सकता है। मेरी अपील है अन्य लोगों से भी कि वो भी नशों को छोड़कर पूज्य गुरु जी की इस मुहिम का हिस्सा बनें।
-डॉ. सपना गहलावत, सिविल सर्जन, जिला फतेहाबाद।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here