बेजुबानों को नहीं मरने देंगे भूखा-प्यासा…

साध-संगत ने पक्षियों के लिए रखे सकोरे

महाराष्ट्र (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी हर दिन को मानवता भलाई के कार्य कर मनाते हैं। साध-संगत मानवता भलाई के 138 कार्य करती है। जिसमें एक कार्य पक्षी उद्धार का भी है। जिसको लेकर विभिन्न जगहों पर साध-संगत अपनों घरों की छतों पर बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी के लिए सकोरे रखती है। इसी कड़ी में पृथ्वी दिवस के शुभ अवसर पर ब्लॉक नागपुर के भंगीदास संजय कलमकर इन्सां व उनकी पत्नी अर्चना कलमकर इन्सां, जुड़वा बेटियां खुशी इन्सां व खुशाली इन्सां ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए पक्षी उद्धार मुहिम के तहत पक्षियों के लिए अपने घर की छत पर दाना-पानी का प्रबंध किया।

वहीं ब्लॉक गड़चिरोली के गांव चामोर्सी के भाई दलिप चितारकर इन्सां व उनकी पत्नी संध्या चितारकर इन्सां ने पूज्य गुरु जी के पावन वचनों पर चलते हुए इस भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी का प्रबंध किया।

तमिलनाडु राज्य के ब्लॉक चेन्नई में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी बांध रहे परिण्डे

अत्यधिक बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए डेरा श्रद्धालु मुकेश इन्सां ने अपने पूज्य गुरु संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन वचनों पर चलते हुए पक्षियों के लिए परिंडे बांधे ताकि उन्हें चुग्गा व पानी आसानी से मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी प्राणी की जिंदगी बचाना इससे बड़ा कोई पूण्य का कार्य नहीं हो सकता। हम सभी को मिलकर निःस्वार्थ भाव से सृष्टि की सेवा करनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here