Punjab: फाजिल्का के बाढ़ पीड़ितों को डेरा सच्चा सौदा ने बांटी राहत सामग्री

Fazilka News
फाजिल्का: राहत सामग्री ले जाने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करतीं नायब तहसीलदार मैडम अराधना खोसला।

राहत सामग्री वाले वाहनों को नायब तहसीलदार मैडम अराधना खोसला ने दिखाई हरी झंडी

Fazilka Flood News: फाजिल्का (सच कहूँ टीम)। पंजाब के कई जिलों में बाढ़ की मार झेल रहे लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा की ओर से लगातार राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को सीमावर्ती जिला फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने राहत सामग्री वितरण का कार्य शुरू किया। राहत सामग्री ले जा रही 33 ट्रॉलियों को एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र फाजिल्का से नायब तहसीलदार मैडम अराधना खोसला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Punjab Flood News

फाजिल्का: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए।

इस राहत सामग्री को शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के लगभग 500 सेवादार जरूरतमंदों तक पहुंचाकर वितरित करेंगे। जानकारी मुताबिक पंजाब में भारी बारिश के बाद अधिकांश सीमावर्ती जिले बाढ़ की चपेट में हैं। पिछले दिनों डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने श्रद्धालुओं को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए डटकर कार्य करने का संदेश दिया था। उनके संदेश के तुरंत बाद सेवादार राहत सामग्री लेकर प्रभावित जिलों में जुट गए।

फाजिल्का: शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादार गांव मुहार जमसेर में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करते हुए।

जिला फाजिल्का में राहत टीमें का नेतृत्व कर रहे सच्चे नम्र सेवादार (स्टेट कमेटी सेवादार) गुरमेल सिंह इन्सां, नत्था सिंह इन्सां, सुभाष सुखीजा इन्सां और वनीत इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की ओर से घरेलू रसोई का सामान जैसे चाय, चीनी, आटा, नमक, मिर्च, तेल, हल्दी, दवाइयां (मनुष्यों और पशुओं के लिए), तिरपाल, मच्छरदानी, मच्छरों से बचाव की दवाइयां, पशुओं के लिए चारे के रूप में इस्तेमाल होने वाला अचार आदि जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा ने इससे पहले होशियारपुर, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट आदि जिलों के बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री पहुंचाई जा चुकी है। Punjab Flood News

राहत सामग्री वितरण के लिए डेरा सच्चा सौदा का धन्यवाद: नायब तहसीलदार

इस अवसर पर राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान नायब तहसीलदार मैडम अराधना खोसला ने शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को संबोधित करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन, तिरपाल और पशुओं के लिए खुराक जैसी राहत सामग्री वितरित की जा रही है, इस कार्य के लिए वे डेरा सच्चा सौदा का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं। Punjab Flood News

Punjab Flood: पंजाब में बाढ़ का अत्यंत भयावह रूप, फसलें बर्बाद, हजारों परिवार प्रभावित