डेरा सच्चा सौदा अनुयाईयों ने किया 10 यूनिट रक्तदान

Blood Donate Dera

यमुनानगर/जगाधरी (लाजपतराय/जयमलसैनी)। भीष्ण गर्मी के चलते बल्ड बैंकों में घट रही ब्लड डोनरों की संख्या व हस्पताल में बढ़ रही लागत को लेकर डेरा सच्चा सौदा जिला यमुनानगर के सेवादारों ने ब्लड बैंक में 10 यूनिट रक्तदान किया। सेवादारों को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सेवादार प्रेमी नीरज इन्सां, विक्की इन्सां, अंकित इन्सां, नरेश इन्सां, सीए सुधीर इन्सां, गौरव इन्सां, कृष्ण इन्सां, बहन कर्मजीत इन्सां व रविकुमार इन्सां ने बताया कि वे पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा पर चलते हुए वे अक्सर जरूरतमदों के लिए समय समय पर रक्तदान करते रहते हैं
अभी उन्हें सेवादारों के माध्यम से जानकारी मिली थी कि ब्लड बैंक में रक्त की जरूरत हैं जिसके लिए उन्होने ब्लड बैंक जाकर एक एक यूनिट रक्तदान किया। उन्होने कहा कि वे डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई के 139 कार्यो में विशेष रूप से भागीदारी करते रहते हैं। ताकि आमजन का ज्यादा से ज्यादा भला हो।

मानवता भलाई कार्यो में अग्रणी रहते हैं सेवादार

डेरा सच्चा सौदा अनुयायी प्रेमी सचिन इन्सां, गुरपाल इन्सां, जसवंत इन्सां व पंकज इन्सां ने बताया कि शनिवार को 9 सेवादारों ने मुकंदलाल नागरिक हस्पताल यमुनानगर स्थित ट्रांमा सेंटर के ब्लड बैंक में रक्तदान किया गया। उन्होने बताया कि रिया नाम की एक मरीज को आपरेशन के दौरान एक यूनिट रक्त की जरूरत थी जिसके लिए डेरा प्रेमी नरेश इन्सां ने स्वामी विवेकानंद ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्तदान किया।
उन्होने बताया कि साधसंगत पूज्य गुरू संत डॉ गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से मानवता भलाई के 139 कार्य करती हैं जिसमें जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सहयोग करना, रक्तदान करना, जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना व उनकी मदद करना, मरणोंपरांत आंखेदान करना, मरणोपरांत शरीरदान करना, पौधारोपण करना, पक्षियों के लिए दाना पानी रखना आदि।

रक्तदान में सेवादारों का रहता है विशेष योगदान: डॉ. नीशा गुरेरा

ब्लड ट्रांसफ्यूजन अधिकारी डॉ. नीशा गुरेरा ने बताया कि गर्मी का मौसम हैं जिसमें बड़े रक्तदान कैंम्प नहीं लग पाते व स्कूल कॉलेज की छुट्टियां भी हो जाती हैं, जिसके कारण भी ब्लॅड बैंकों में रक्त की कमी महसूस की जाती हैं लेकिन हस्पतालों में थैलिसीमियां के मरीजों सहित अन्य मरीजों के लिए रक्त की जरूरत हमेशा बनी रहती हैं।
इसलिए गर्मी के सीजन में रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए विशेष तौर से आह्वान किया जाता हैं और छोटे-छोटे कैंम्प आयोजित करके रक्त की पूर्ति की जाती हैं। उन्होने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी लगातार रक्तदान करके विशेष योगदान देते रहते हैं आज भी इन सेवादारों ने विशेष आहृवान पर 10 यूनिट रक्तदान किया। जो कि बहुत ही सराहनीय योगदान हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।