तैयारियां मुकम्मल : राम नाम की खुशबू से कल महकेगी गुजरात की राजधानी

डेरा सच्चा सौदा के रूहानी स्थापना माह की खुशी में पावन भंडारे नामचर्चा का होगा आयोजन

  • विशाल नामचर्चा कार्यक्रम को लेकर डेरा अनुयायियों में भारी उत्साह
  • कार्यक्रम के दौरान 138 मानवता भलाई कार्यों को दी जाएगी गति
  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के जवानों ने संभाली ड्यूटियां

गांधीनगर। मानवता भलाई कार्यों में विश्व कीर्तिमान कायम करने वाले डेरा सच्चा सौदा, सरसा (हरियाणा) का 74वां रूहानी स्थापना माह कल रविवार, 24 अप्रैल को गुजरात की राजधानी व ग्रीन सिटी गांधीनगर में डेरा अनुयायियों द्वारा बड़े उत्साह व श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है। इस पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर सेक्टर-22 स्थित रंगमच में पिछले कई दिनों से की जा रही सभी तैयारियां डेरा अनुयायियों द्वारा लगभग मुक्कमल कर ली गई है। बता दें कि इस पावन भंडारे की नामचर्चा में भारी संख्या में डेरा श्रद्धालु शिरकत कर रामनाम व गुरु महिमा का गुणगान करेंगे।

नामचर्चा में डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाजहित के लिए शुरू किये गए 138 मानवता भलाई कार्यों के तहत गुजरात की समस्त साध-संगत द्वारा अति जरूरतमंद परिवारों को फूड बैंक से राशन की किटें, गर्मी के चलते पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए पानी के सकोरे व अन्य मानवता भलाई के कार्य किये जाएंगे। जानकारी देते हुए अहमदाबाद के ब्लॉक भंगीदास बलदेव इन्सां ने बताया कि नामचर्चा का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा और इसकी समाप्ति लगभग दोपहर 1 बजे होगी। उन्होंने बताया कि पावन भंडारे की नामचर्चा को लेकर गुजरात की समस्त साध-संगत में खुशी की लहर दौड़ रही है।

एक हजार से अधिक सेवादारों की लगाई ड्यूटियां: बलदेव इन्सां

ब्लॉक भंगीदास बलदेव इन्सां ने बताया कि नामचर्चा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सदस्यों व विभिन्न समितियों के एक हजार से अधिक सेवादारों की ड्यूटियां लगा दी गई है। उन्होंने बताया कि नामचर्चा में आने वाली साध-संगत व शहर वासियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक, पेयजल, बिजली, एम्बुलेंस, मेडिकल सहित अन्य व्यवस्थाओं की कमान सेवादारों ने संभाल ली है।

पूज्य साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने रखी डेरा सच्चा सौदा की नींव

समाज में फैली बुराइयों व लोगों को रामनाम से जोड़ने के उद्देश्य से 29 अप्रैल सन् 1948 को पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी। पूजनीय सार्इं मस्ताना जी महाराज ने जगह-जगह सत्संग लगाकर लोगों को गुरु मंत्र देकर उन्हें रामनाम से जोड़ा और मानवता व इंसानियत के मार्ग पर चलने की पावन शिक्षा दी। इनके पश्चात दूसरी पातशाही परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने देश के विभिन्न हिस्सों में हजारों सत्संग किये और लाखों लोगों का नशा, शराब व अन्य बुराईयां छुड़वाकर इंसानियत की राह पर चलना सिखाया।

अब तीसरी पातशाही पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाज उत्थान की दिशा में पूरे विश्व में 138 मानवता भलाई कार्य किये जा रहे हैं। पूज्य गुरु जी ने 29 अप्रैल 2007 को रूहानी जाम की शुरूआत कर समाज पर एक ओर उपकार किया। आज पूज्य गुरु जी के मार्गदर्शन में सवा 6 करोड़ लोग इंसानियत की सेवा में नि:स्वार्थ जुटे हुए हैं।

मानवता भलाई कार्यों में डेरा सच्चा सौदा बनान चुका है 84 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में डेरा सच्चा सौदा के नाम अब तक मानवता भलाई कार्यांे में 84 वर्ल्ड रिकॉर्र्ड्स कायम हो चुके हैं। ये रिकॉर्ड्स रक्तदान, नेत्रदान, महा सफाई अभियान, पौधारोपण, नेत्रदान प्रण, नियमित रक्तदान प्रण, रिश्वत न लेने-देने, दहेज न लेने, मरणोपरांत शरीरदान के प्रण करने सहित अन्य मानवता भलाई कार्यों में बनाए गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here