‘लव चार्जर’ पर झूम उठा पंडाल, खूब डाले गए भंगड़े

Dr. MSG

सतगुरु का ऋण कभी नहीं उतारा जा सकता: सुरजीत इन्सां

ओढां (सच कहूँ/राजू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा आश्रम में पधारने एवं हर रोज लाइव दर्शन पर साध-संगत में खुशी का माहौल है। इस खुशी को साध-संगत अलग-अलग ढंग से मना रही है। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब के गांव देसू मलकाना में बुधवार सायं मा. सुखचरण सिंह इन्सां के आवास पर ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। नामचर्चा में श्री जलालआणा साहिब के अलावा ब्लॉक रोड़ी व दारेवाला से भी बड़ी संख्या में साध-संगत मौजूद रही। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास सुरजीत इन्सां ने बेनती भजन के साथ करवाई।

तदुपरांत कविराजों ने सतगुरु के प्रेम में सराबोर होकर संगीत की ऐसी मस्ती छेड़ी की साध-संगत झूम उठी। इस मौके पर ब्लॉक भंगीदास ने समस्त साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि पूज्य गुरु जी हर रोज लाइव आकर साध-संगत को अपार खुशियां लुटा रहे हैं। साध-संगत घर बैठे ही पूज्य गुरु जी के दर्शन कर अनमोल वचन सुन रही है। उन्होंने कहा कि सतगुरु का ऋण कभी भी नहीं उतारा जा सकता। उन्होंने कहा कि साध-संगत ने पूज्य गुरु जी द्वारा फरमााए जा रहे पावन वचनों पर चलते हुए मानवता भलाई कार्यांे गति देनी है।

ढोल की थाप पर खूब डाले भंगड़े

इस नामचर्चा को लेकर देसू मलकाना की साध-संगत ने पंडाल स्थल को भव्य एवं आकर्षक ढंग से सजाया था। बहनों ने जागो निकालकर खूब नाच-गान किया तो वहीं भाइयों ने ढोल की थाप पर खूब भंगड़े डाले। इस दौरान पूज्य गुरु जी द्वारा गाए गए भजन ‘लव चार्जर’ ‘शेरदिल’ व ‘पार्टी धूमधाम से’ पर पूरा पंडाल झूम उठा। साध-संगत ने बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से नामचर्चा का भरपूर लाभ उठाया। इस दौरान मंडी कालांवाली, देसू मलकाना व गदराना की बहनों ने ढोल की थाप पर बोलियां डालते हुए विशेष तरह से खुशी का इजहार किया। इस मौके पर मा. सुखचरण सिंह इन्सां व भंगीदास पाला सिंह इन्सां ने समस्त साध-संगत का आभार व्यक्त कर सभी को बधाई दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।