साध-संगत ने सेवा कार्यों को बढ़ चढ़कर करने का लिया प्रण

Naamcharcha in Rampur Theri

पावन महापरोपकार माह के उपलक्ष्य में हरिद्वार धाम में नामचर्चा आयोजित

खारियां (सुनील कुमार)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन महापरोपकार माह की खुशी में ब्लॉक रामपुरथेड़ी-चक्कां स्थित डेरा हरिद्वार धाम में ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ समस्त साध संगत को पावन महापरोपकार माह की बधाई व इलाही नारा बोलकर ब्लॉक भंगीदास राजाराम इन्सां ने किया। इसके पश्चात् कविराजों ने खुशियों भरे भजन बोलकर साध-संगत को रूहानियत से लबरेज किया तो वहीं साध-संगत ने तालियों व इलाही नारों से पंडाल को भक्तिमय बना दिया।

यह भी पढ़ें – महा परोपकार माह की खुशी साध-संगत ने गाया गुरुयश

नामचर्चा के दौरान आईटी विंग के सेवादारों ने साध-संगत को सोशल मीडिया के माध्यम से झूठी अफवाहों, पाखंड पूर्ण व निराधार संदेशों से दूर रहकर पूज्य गुरु जी के पवित्र वचनों, भजनों, रूहानियत की सतसंग, मानवता भलाई के कार्यों व इंसानियत की निरंतर सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर साध-संगत ने हाथ उठाकर निस्वार्थ भाव से मानवता भलाई के कार्यों को बढ़ चढ़ कर करने का प्रण लिया। इस अवसर पर ब्लॉक के 15 मैम्बर, आईटी विंग के सदस्य, सुजान बहनें, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार, गांव भंगीदास, अन्य समितियों के जिम्मेवार व बड़ी संख्या में साध संगत मौजूद रही।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here