Haryana News: सीईटी एग्जाम को लेकर डेरा सच्चा सौदा ने बस स्टैंड पर लगाया हेल्प डेस्क

Haryana News
Haryana News: सीईटी एग्जाम को लेकर डेरा सच्चा सौदा ने बस स्टैंड पर लगाया हेल्प डेस्क

 परीक्षार्थियों ने सराही डेरा सच्चा सौदा की हेल्प डेस्क सुविधा

सिरसा सुनील वर्मा। CET exam: हरियाणा स्टॉफ सिलेक्शन कमीशन ग्रुप डी की कॉमन इलिजिब्लिटी टेस्ट (सीईटी) परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। यह परीक्षा दो दिन तक चलेगी। परीक्षा को लेकर सुबह-सवेरे से ही परीक्षार्थी बस स्टैंड पहुंचने शुरू हो गए। बस स्टैंड में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की ओर से रोडवेज प्रबंधन के सहयोग से एक हेल्प डेस्क लगाया गया है। जहां पर सेवादार परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की जानकारी, परीक्षा केंद्र तक परीक्षार्थियों को ले जाने वाली बसों की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा चाय, नाश्ता, पीने के पानी, इमरजेंसी में मेडिकल सुविधा भी दी जा रही है। Haryana News

खांसी की समस्या के लिए बहुत कारगर है यह गुरु जी का घरेलू नुस्खा

 परीक्षार्थियों को सेंटर जानकारी, बस सुविधा सहित तमाम सुविधा उपलब्ध करा रहे सेवादार

वहीं परीक्षार्थियों ने भी डेरा सच्चा सौदा द्वारा बनाए गए हेल्प डेस्क की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने परीक्षा केंद्र तक जाने में आसानी हो रही है इसके लिए हम शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग का धन्यवाद करते हैं। बता दें कि सीईटी एग्जाम को लेकर सिरसा में 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा सुबह 10 बजे से 11.45 बजे तक व दोपहर 3 बजे से 4.45 तक दो सत्रों में आयोजित हो रही है। वहीं रोडवेज के वर्कशॉप मैनेजर मनोज शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा अच्छा प्रयास किया गया है। इसकी रोडवेज प्रबंधन सराहना करता है। रोडवेज द्वारा भी गांवों से परीक्षार्थियों के बस स्टैंड तक आने और यहां से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। Haryana News

शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के मैंबर व ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया की आज डेरा सच्चा सौदा की ओर से अभ्यर्थियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क लगाया गया है, जिसके तहत उनको हर प्रकार की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों के लिए चाय, नाश्ता,पीने के पानी का भी विशेष प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा की हमारी टीमें शिफ्ट बनाकर दो दिन तक इसी सेवा कार्य में जुटी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here