डूबा सामान निकाल सुरक्षित रखवाया, वृद्धा को चारपाई सहित उठाकर लाए सेवादार
हनुमानगढ़ (हरदीप सिंह)। डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी बरसात से पीड़ित दर्जनों लोगों का सहारा बनी हैं। गांव मक्कासर के जोहड़ एरिया के मकानों में बीती रात हुई बरसात के बाद पानी घुस गया। पानी इतना ज्यादा था कि मकान आधे से ज्यादा तक पानी में डूब गए। गांव के सेवादारों ने डेरा सच्चा सौदा हैल्पलाईन से राहत कार्य की अनुमति प्राप्त कर तुरंत राहत कार्य शुरू किया और घरों का सामान सुरक्षित राजकीय विद्यालय में रखवा दिया। Hanumangarh Flood
सच्चे नम्र सेवादार सुखचंद इन्सां ने बताया कि आज सुबह हैल्पलाईन व गांव की संगत से मक्कासर स्थित गांव के जोहड़ से चिपते घरों के बीती रात पानी में डूब जाने व मकान मालिकों द्वारा सहयोग मांगनें की जानकारी मिली। इससे पूर्व रविवार दिन व रात को लगातार हुई बरसात हनुमानगढ़ शहर सहित गांवों कस्बों में भी जनजीवन प्रभावित हुआ। गांव व शहरों की गलियां पानी से लबालब भरी हुई है। जानकारी मिलते ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों को अलर्ट कर मक्कासर पहुंचने को कहा गया।
गांव के सेवादारों ने ट्रैक्टर ट्राली का इंतजाम भी किया। सभी सेवादार सच्चे नम्र सेवादार सुखचंद इन्सां के नेतृत्व में मक्कासर स्थित प्रभावित घरों में पहुंचे और पूज्य गुरु संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का स्मरण करते हुए धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा का नारा बोलकर सेवा कार्य शुरू कर दिया। ट्रैक्टर ट्रालियों के पानी के भीतर नहीं जाने के कारण सेवादार स्वयं अपने कंधों पर घर का समान लेकर बाहर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में डालने लगे। देखते ही देखते लगभग 40 सेवादारों ने 15 से 20 परिवारों के मकान से सम्मान सुरक्षित निकालकर ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से राजकीय विद्यालय में पहुंचा दिया। Hanumangarh Flood
वृद्ध महिला को कंधों पर उठाकर लाए सेवादार | Hanumangarh Flood
मक्कासर स्थित प्रभावित घरों में से एक वृद्धा चलने से लाचार थी। जिस पर सवादारों ने अपने कंधों पर वृद्धा की चारपाई रखते हुए उसे सुरक्षित स्थान तक लेकर आए और परिजनों की सहायता से राजकीय विद्यालय में ठहराया। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी की हनुमानगढ़ इकाई के सेवादार सच्चे नम्र सेवादार पारुल इन्सां, हिमांशु इन्सां, सच्चे ब्लॉक प्रेमी सेवक गिरधारी लाल, गोपाल इन्सां, सच्ची प्रेमी समिति सेवादार सुरेंद्र इन्सां त्रिलोक इन्सां, प्रेम इन्सां कुलदीप इन्सां अंग्रेज इन्सां गौरव इन्सां, अमरदीप इन्सां , प्रताप इन्सां, सुनील बजाज, योगेश ,मनवीर, ग़ौरव असीजा ,विजय असीजा ,रघुवीर इन्सां, शुभम इन्सां,अरुण इन्सां , सुमित इन्सां सहित दर्जनों सेवादार भाई उपस्थित रहे।
Rajasthan Weather: बारिश से कई इलाके जलमग्न, आधी रात को स्थिति का जायजा लेने निकले जिला कलक्टर