Hisar News: लावारिस हालत में मिले दो बच्चे डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने कुछ ही घंटों में अपनों से मिलवाए

Hisar News
Hisar News: लावारिस हालत में मिले दो बच्चे डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने कुछ ही घंटों में अपनों से मिलवाए

Insaniyat Campaign: हिसार (सच कहूँ/श्याम सुंदर सरदाना)। गत दिवस हिसार जिले के गांव ढंढूर के पूर्व सरपंच मनोज को दो बच्चे लावारिस हालत में मिले। वह उन्हें अपने घर ले गए व कुछ खिलाया पिलाया, तब उन्हें एक बच्चे के गले में लॉकेट नजर आया, जिससे पूर्व सरपंच गांव ढंढूर के प्रेमी सेवक कांशीराम इन्सां से मिले। उन्हें दो बच्चों की जानकारी दी। प्रेमी सेवक ने हिसार जिले के सेवादारों से मिलकर उनका पता निकाल कर गांव तलवंडी राणा के उनके माता-पिता को जानकारी दी। माता-पिता आकर अपने बच्चों को ले गए। बच्चों के माता-पिता ने डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का धन्यवाद किया। Hisar News

‘Aashirwad’ Campaign: ‘फासला’ मायने नहीं रखता, ‘फरिश्ते’ हर जगह पहुंच जाते ह…