डेजर्ट आॅफ रोड प्रतियोगिता में लहराया परचम

  • लगातार तीसरी बार हनुमानगढ़ ने हासिल किया प्रथम स्थान

HanumanGarh, SachKahoon News: बीकानेर में आयोजित तीसरी अल्टीमेट डेजर्ट आॅफ रोड प्रतियोगिता में उत्तर भारत के विभिन्न क्षेत्रों से भाग ले रही लगभग 60 टीमों को पछाड़कर हनुमानगढ़ के डेजर्ट रोड क्लब ने लगातार तीसरी बार जीत का परचम लहराते हुए प्रथम स्थान प्रा΄त किया। प्रतियोगिता में डेजर्ट रोड क्लब के गुरपिंद्र सिंह सिद्धू उर्फ केपी के नेतृत्व में आशिमा, अमरदीप ग्रेवाल, नारायण बालन, सद्दाम, मान सग्गू, सुखपाल सिंह, गुरसिमरन जीत सहित 18 सदस्यीय दल ने 9 स्पोर्ट्स गाड़ियों के साथ भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अंकों के आधार पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहते हुए विजेता ट्रॉफी व एक लाख रुपए का नगद इनाम जीता। गुरपिंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि अल्टीमेट डेजर्ट आॅफ रोड प्रतियोगिता मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ी हुई प्रतियोगिता है जिसका विदेशों में काफी क्रेज है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में मियां कौर गांव के रेतीले टीलों पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने वाला डेजर्ट रोड क्लब हनुमानगढ़ जिले का एकमात्र क्लब है। उन्होंने बताया कि इस बार प्रतियोगिता के आयोजन में राजस्थान पर्यटन विभाग ने भी सहयोग किया और वर्तमान में युवा वर्ग रोमांच भरी इस प्रतियोगिता की तरफ आकर्षित हो रहा है। बुधवार को हनुमानगढ़ पहुंचने पर विजेता टीम का खेल प्रेमियों द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here