अम्बाला में मानवता की सेवा करती नज़र आई ‘देश की जवानी’

अम्बाला। (सच कहूँ न्यूज) जहाँ आज के अधिकतर युवा नशे, पार्टी को ही अपनी असल खुशी समझते हैं, वहीं नेक सोच लिए कुछ ऐसे भी ‘देश के जवान’ हैं जो समाज उत्थान कर देश की तरक्की की सोच रखते हैं।

यह भी पढ़ें:– 36वां सूरजकुंड मेला: शिल्पकार बाबूराम यादव की कला का बना गवाह

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं हरियाणा के अम्बाला कैंट में रहने वाले कुछ ऐसे दोस्तों की जो मानवता की सेवा को अग्रणी रखते हुए अपनी खुशियों का इजहार करते हैं। मानवता के यह प्रहरी कोई और नहीं, डेरा सच्चा सौदा के युवा सेवादार व उनके समाजसेवी मित्र हैं जो लगातार किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सहायता कर इंसानियत का परिचय देते नज़र आते हैं।

बता दें कि अम्बाला कैंट के नन्हेडा ब्लॉक में रहने वाले हरीश इन्सां, दीपक इन्सां, रवि इन्सां, कुलदीप इन्सां, हितेश, नरेंद्र, केशव, रमेश, रविंद्र और दुर्गेश ने मिलकर ईंट भट्ठों में रहने वाले अति जरूरतमंद परिवारों को परिवारों को राशन व छोटे-छोटे बच्चों को बिस्कुट, फ्रूटी इत्यादि मुहैया करवा इंसानियत का फर्ज़ अदा किया। इस मौके पर मौजूद जरूरतमंद परिवारों ने इन सेवादारों का तहदिल अभिनंदन किया। उपर्युक्त डेरा सच्चा सौदा सेवादारों ने इस सेवा का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को देते हुए पूज्य गुरुजी की पावन प्रेरणाओं के लिए सहृदय शुकराना किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here