भाजपा का दूसरा नाम क्षेत्र का विकास करना – राजवीर दहिया

Kharkhoda
Kharkhoda: भाजपा का दूसरा नाम क्षेत्र का विकास करना - राजवीर दहिया

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: गांव रोहट में 3 करोड़ 8 लाख की लागत के विभिन्न कार्यों का ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया, नगर पालिका के अध्यक्ष हीरालाल व जिला परिषद चेयरपर्सन के पति राजवीर दहिया ने नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजवीर दहिया ने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम विकास करना है। यही एक ऐसी पार्टी है जो देश, प्रदेश व क्षेत्र का विकास कर सकती है। इसी विकास को रफ्तार देने के लिए 28 दिसंबर को खरखोदा की नई अनाज मंडी में हरियाणा के लोकप्रिय मुख्यमंत्री लाइव सिंह सैनी विकास रैली को संबोधित करने के लिए पहुंच रहे हैं उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की। Kharkhoda

उन्होंने कहा कि देश का हर नागरिक आज जागरूक हो चुका है पूर्व है यह भी समझता है कि यदि देश का भला और देश का विकास कोई कर सकता है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। उन्हीं के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में देश का डंका बज रहा है। ब्लॉक समिति अध्यक्ष सितेंद्र दहिया ने बताया कि रोहट गांव में दो चौपाल- एससी व जनरल जिनमे टीन शेड, 2 गालियाँ अधूरी फिरनी को पूरा कराया, खेतों के 6 रास्ते , एक जिम व दो पानी के टैंकर जिन पर लगभग 3 करोड़ 8 लाख की राशि खर्च की गई है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में ग्राम पंचायत व ब्लॉक समिति द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक चेयरमैन खरखौदा, राजवीर दहिया, सितेंद्र चेयरमैन, नगरपालिका खरखौदा चेयरमैन हीरालाल इंदौरा, खरखौदा मार्केट कमेटी चेयरमैन आनंद सिंह दहिया, सरपंच संदीप दहिया, विजय सरपंच, प्रहलाद सरपंच आनंदपुर, राजेश सरपंच, पार्षद अनूप ठेकेदार, प्रमोद पार्षद, सतीश, नीटू, सुमित आदि ग्राम पंचायत रोहट के लोग उपस्थित रहे। Kharkhoda

यह भी पढ़ें:– BPL Families: बीपीएल परिवारों को राशन के लिए तीन-तीन बार काटने पड़ रहे डिपो के चक्कर