जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले, मानवता की सेवा को बनाया अपना मकसदः कादियान

Kharkhoda News
Kharkhoda News: जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले, मानवता की सेवा को बनाया अपना मकसदः कादियान

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज)। Kharkhoda News: भाजपा युवा नेता देवेंद्र कादियान ने कहा कि हलके की जनता को उनसे बहुत उम्मीद है, इसलिए मेरा प्रयास रहता है कि मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूं। जनता के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घंटे खुले है। वह मानवता की सेवा को ही अपना मकसद बना चुके है। कादियान हलके के चटिया औलिया व संदल खुर्द गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां पहुंचने पर ग्रामीणों ने देवेंद्र कादियान का फूलमाला व पगड़ी से जोरदार स्वागत किया। जनसभा में युवाओं व पुरुषों के साथ महिलाओं की भागीदारी खूब रही। Kharkhoda News

कादियान ने कहा कि कुछ लोग राजनीति को कमाई का साधन समझकर आते है, जनता को विकास के सपने दिखाते है और चले जाते है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि आज का युवा पढ़ा लिया है और जागरूक हो चुका है। इसलिए राजनीति में आकर जनता को गुमराह करने वाले नेताओं के दिन लद चुके है। हलके की जनता ने अपना मूड बना लिया है कि अबकी बार किसी नेता को नहीं बल्कि अपने बेटे-भाई को मौका देंगे। कादियान ने कहा कि वह निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आया हूं, उन्होंने अपनी संस्था के जरिए साढ़े आठ साल में वे काम करके दिखाएं है, जो आज तक किसी नेता ने लोगों की भलाई के लिए नहीं किए है। Kharkhoda News

यदि हलके की जनता उसको विस चुनाव में आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाती है तो वो हलका में विकास के साथ साथ युवाओं को रोजगार दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वो मेरा साथ दें। मैं जो वायदा करूंगा, उसे पूरा करके ही दम लूंगा। वहीं लोगों ने हाथ उठाकर उनको अपना समर्थन का विश्वास दिलाया। इस अवसर पर संदल खुर्द से सरपंच रविंद्र लाकड़ा सरपंच, ढोल प्रधान, बलबीर पंडित, सतीश, हिमचन्द्र, रणवीर, बेदपाल, सतपाल, रामचंद्र, चटिया औलिया से जसबीर खत्री सरपंच, श्रीलाल खत्री, रणसिंह, टेकराम, जगजीवन, करतार, पूर्व सरपंच सूरत सिंह मालिक, आनंद राठी, सतेंद्र राठी, ईश्वर आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– बैनामा लेखक समेत सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here