देवेंद्र बबली बोले- नशे से मुक्त राष्ट्र बनाने की ओर है एक महत्त्वपूर्ण कदम
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल की अनाज मंडी में राज्य स्तर पर चलाए जा रहे “नो नशा नेशन” अभियान के तहत रविवार को डी.ए.वी. स्कूल जाखल मंडी द्वारा 100 कुण्डीय दिव्य यज्ञ आज भव्य आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं और विद्यार्थियों को नशे से दूर रखने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई। युवा आर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी सूरी के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत जाखल अनाज मंडी में 100 कुण्डीय हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन के माध्यम से न केवल धार्मिक-सांस्कृतिक वातावरण बनेगा, बल्कि युवाओं में नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक भी किया गया। Jakhal News
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री देवेंद्र सिंह बबली विशेष तौर पर पहुंचे, उन्होंने नशे के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों को इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ये वो अवसर जब नशे से मुक्त राष्ट्र बनाने की ओर एक महत्त्वपूर्ण कदम को ओर हम सब अग्रसर हो रहे हैं। वहीं स्कूल के प्राचार्य रूपेंद्र सिंह वालिया ने भी लोगों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी। प्राचार्य ने कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज को नशों के खिलाफ एकजुट करने का व्यापक सामाजिक संदेश देने के साथ-साथ विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित करने की विशेष पहल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के मैनेजर प्रोफेसर सुभाष शर्मा जी ने की और बच्चों को आशीर्वाद दिया। उनकी उपस्थिति और मार्गदर्शन ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रभावी प्रस्तुतियाँ दी गईं । विद्यार्थियों द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाल कर शहरवासियों को नशे के दुष्प्रभावों से परिचित करवाया तथा ‘नो नशा नेशन’ का संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
स्कूल प्रवक्ता पवन शास्त्री ने बताया कि हमारे निदेशक डॉक्टर वी. के. चोपड़ा जी के निर्देशन और आशीर्वाद व उनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस तरह के आयोजन खासकर युवाओं के बीच नशे के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाने से हम एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। Jakhal News
इस अवसर पर भारत भूषण, संजीव सिंगला, गुलशन कुमार, अवतार सिंह बिन्द्र, आदित्य बंसल, मा बृजपाल आदिवाल, सरदार बलिहार सिंह, सरपंच म्योन्द, संजीव शर्मा पार्षद, रतनलाल पार्षद , लाजपत आहूजा, सरदार कुलवंत सिंह पार्षद इत्यादि सहित मंडी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भारत भूषण, संजीव सिंगला, गुलशन कुमार, अवतार सिंह बिन्द्र, आदित्य बंसल, मा बृजपाल आदिवाल, सरदार बलिहार सिंह, सरपंच म्योन्द, संजीव शर्मा पार्षद, रतनलाल पार्षद , लाजपत आहूजा, सरदार कुलवंत सिंह पार्षद इत्यादि सहित मंडी के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– सच कहूँ’ लक्की ड्रा स्कीम के जींद के सौभाग्यशाली विजेताओं को मिले इनाम, पाठकों ने जताया आभार















